• img-fluid

    रात एक बजे और सवेरे चार बजे से चलेंगे ‘सालार’ के शो, तेलंगाना सरकार ने दी इजाजत

  • December 20, 2023

    डेस्क। अभिनेता प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘सालार’ रिलीज के एकदम करीब है। धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी है। इस बीच अभिनेता के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। ‘सालार’ के शो मध्यरात्रि एक बजे और सवेरे चार बजे भी दिखाए जाएंगे। तेलंगाना सरकार ने बाकायदा इसकी इजाजत दी है। सरकार ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। सरकार के इस एलान के बाद दर्शक जमकर मध्यरात्रि शो के लिए बुकिंग कर रहे हैं।

    प्रभास की ‘सालार’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की इस फिल्म के शो सवेरे एक और चार बजे से चलने लगेंगे। सरकार की तरफ से मध्यरात्रि शो की इजाजत मिलने के बाद मध्यरात्रि शो की धुआंधार बुकिंग हो रही है। ये फिल्म तेलुगू के साथ-साथ कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी।


    ‘सालार’ दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है। इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। दोनों सितारे दोस्तों की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। टिकट खरीदने के लिए फैंस लंबी लाइनों में लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तमाम फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘सालार’ की टिकट पाने के लिए दर्शक किस तरह बेकरार हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सालार’ को न सिर्फ सुबह एक बजे और चार बजे दिखाया जाएगा, बल्कि परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने मेकर्स को मल्टिप्लेक्सेस की टिकट्स के दाम में भी 100 रुपये से ज्यादा बढ़ोतरी करने को कहा है। एडवांस टिकट बुकिंग में ‘सालार’ कमाल कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक फिल्म के 12.41 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं।

    बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से होगा। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी नजर आएंगे। ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ जाएगी।

    Share:

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मज़ाक उड़ाने पर भड़के BJP विधायक रमेश मेंदोला

    Wed Dec 20 , 2023
    इंदौर (Indore)। संसद में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है और अभी तक सौ से ज्यादा सांसदों का निलंबन भी हो चुका है. ऐसे में सांसदों पर कार्रवाई का विपक्ष ने आज संसद के मुख्य द्वार पर आकर विरोध दर्ज किया. कार्रवाई से आहत सांसदों में से एक सांसद ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनगढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved