• img-fluid

    Box Office Report: ‘दृश्यम 2’ के सामने पहले ही दिन निकला ‘सलाम वेंकी’ का दम, ‘भेड़िया’ का भी बिगड़ा खेल

  • December 10, 2022

    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से साउथ की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला था। लेकिन अब साल के अंत में बॉलीवुड की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ इन्हीं में से एक है। वहीं, अब शुक्रवार को ‘सलाम वेंकी’ और ‘विजयानंद’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है।

    दृश्यम 2 : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और यह अभी भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। वहीं, अब 22वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसकी कुल कमाई 198.40 करोड़ रुपये हो गई है।

    भेड़िया : वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी, लेकिन दिन बीतने के साथ इसकी कमाई भी सुस्त पड़ती जा रही है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 15वें दिन 95 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 57.97 करोड़ रुपये हो गया है।


    सलाम वेंकी : शुक्रवार को काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हुई है। मां-बेटे के खूबसूरत कहानी दिखाती इस फिल्म को समीक्षकों का बढ़िया रिस्पांस मिला, लेकिन यह पहले दिन कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

    विजयानंद : कन्नड़ डायरेक्टर ऋषिका शर्मा की पैन इंडिया फिल्म ‘विजयानंद’ ने भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर की बायोपिक है। फिल्म में कन्नड़ एक्टर निहाल आर, भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रविचंद्रन, सिरी प्रह्लाद, अर्चना कोटिग सहित कई सितारे मौजूद हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म की पहली दिन की कमाई की बात करें तो इसने महज 30 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है।

    Share:

    नौ माह के निचले स्तर पर आ सकती है खुदरा महंगाई, यूक्रेन युद्ध ने दुनियाभर में बढ़ाई परेशानी

    Sat Dec 10 , 2022
    नई दिल्ली। देश की खुदरा महंगाई नवंबर महीने में 6.40 फीसदी पर आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह पिछले 9 महीने का निचला स्तर होगा। इससे पहले फरवरी में यह 7.9 फीसदी थी। शुक्रवार को अर्थशास्त्रियों के सर्वे में दावा किया गया कि मुख्य रूप से खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved