• img-fluid

    Sakshi Murder Case : ‘लड़की के खिलौना बंदूक तानने के बाद साहिल ने किया था चाकू से हमला

  • May 30, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के शाहबाद (shahbad) इलाके में रविवार देर शाम नाबालिग साक्षी की हत्या (killing) के आरोपी युवक साहिल (Sahil) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहासू थाना क्षेत्र के गांव अटेरना से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने के बाद देर शाम उसे अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई।

    दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार देर शाम 16 वर्षीय किशोरी साक्षी की चाकू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर सरेराह हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की शिनाख्त साहिल पुत्र सरफराज निवासी जैन कालोनी दरवाला दिल्ली के रूप में की थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
    वहीं सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के शाहबाद में जिस नाबालिग लड़की को कथित तौर पर उसके प्रेमी ने मार डाला था, उसने डराने के लिए आरोपी पर खिलौना पिस्तौल तान दी थी।



    यह भी बातया जा रहा है कि लड़की को अपने दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होना था और शॉपिंग करने के लिए बाजार गई थी। वहां से वापस आने के दौरान वह सार्वजनिक शौचालय में कपड़े बदलने गई और फिर अपनी एक सहेली के घर चली गई। बीच रास्ते में साहिल उससे मिला और बातचीत करना चाहा। इसी दौरान साक्षी ने खिलौना पिस्तौल दिखाकर साहिल को डराने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपी रात में लड़की के पास आया, लड़की के पास खिलौना बंदूक थी और धीमी आवाज में बोलते हुए उसने उस पर खिलौना बंदूक तान दी और उसे डराने की कोशिश की, लेकिन वह उग्र हो गया।

    पुलिस ने कहा कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ के के बाद ही हत्या की पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा। पोस्टमॉर्टम जांच में बच्ची के शरीर पर चाकुओं के 16 घाव मिले थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी भाग गया था और छिपने के लिए बुलंदशहर में अपने रिश्तेदार के पास गया था। हालांकि, वहां पहुंचने के बाद उसने अपने पिता को फोन किया और उसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लड़की के सिर पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया था, जिससे उसकी खोपड़ी फट गई थी। हत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आरोपी को लड़की पर कई बार चाकू से वार करते और फिर उसके सिर पर पत्थर से वार करते देखा जा सकता है। वीडियो में मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद देखे जा सकते हैं लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।

    बता दें कि, इस घटना का लगभग 90 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेलकर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है। वह लड़की के जमीन पर गिरने पर भी नहीं रुकता है, उस पर 20 से अधिक बार चाकू से वार करता है, उसे कई बार लात मारता है और फिर सीमेंट के स्लैब से उस पर कई बार हमला करता है।

    वीडियो में राहगीरों की चौंकाने वाली उदासीनता भी साफ दिखती है। वहां से गुजरते राहगीर घटना को देखते हुए नजर आते हैं, लेकिन बर्बर हमले से लड़की को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं। वीडियो में आरोपी बाद में घटनास्थल से सामान्य रूप से जाता दिखाई देता है। कुछ देर बाद वह फिर लौटता है और फिर से सीमेंट के स्लैब से लड़की पर हमला करता है। इसके बाद, वह घटनास्थल से फिर से आराम से जाता नजर आता है।

    सुबह चार बजे पहुंचा, किसी को कुछ भी नहीं बताया
    अटेरना से पकड़े गए साहिल की बुआ के पुत्र अमन ने बताया कि साहिल सोमवार तड़के करीब चार बजे उनके घर पहुंचा था। दरवाजा खोलने पर जब परिजनों ने पूछा कि इतनी सुबह कैसे आना हुआ तो उसने बताया कि वह पास में ही अपने एक दोस्त के घर आया था। वहां, से यहां आ गया है। अमन ने बताया कि इसके अलावा उसने कोई जानकारी नहीं दी। उन्हें नहीं पता था कि वह किसी की हत्या करके यहां आया है। साथ ही करीब आठ माह पूर्व साहिल व उसके परिजन एक शादी में गांव आए थे। उसके बाद अब साहिल आया। कहा कि हम लोगों का दिल्ली कम ही आना जाना होता है।

    Share:

    चलती कार में लगी आग, कार चालक की सूझबूझ से बची जान, सुपर कॉरिडोर की घटना

    Tue May 30 , 2023
      विजय मोदी इंदौर। सुपर कॉरिडोर इलाके में आज मंगलवार को सुबह 10:00 बजे एक चलती कार GJ 06FC9840 मैं अचानक आग लग गई कार में सवार लोगों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई इससे एक बड़ा हादसा टल गया वह तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved