नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के शाहबाद (shahbad) इलाके में रविवार देर शाम नाबालिग साक्षी की हत्या (killing) के आरोपी युवक साहिल (Sahil) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहासू थाना क्षेत्र के गांव अटेरना से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। जिसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार देर शाम 16 वर्षीय किशोरी साक्षी की चाकू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर सरेराह हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की शिनाख्त साहिल पुत्र सरफराज निवासी जैन कालोनी दरवाला दिल्ली के रूप में की थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी साहिल ने दावा किया है कि साक्षी प्रवीण के पास वापस जाने के लिए उत्सुक थी क्योंकि उसके पास मोटरसाइकिल थी। शनिवार को साक्षी ने साहिल को उससे दूर रहने की चेतावनी दी क्योंकि वह उसके साथ अपने रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहती थी। उस वक्त वह अपनी दोस्त भावना और उसके प्रेमी झबरू के साथ थी। पुलिस ने बताया कि झबरू ने भी साक्षी के पास आने पर साहिल को पीटने की धमकी दी थी।
पुलिस ने कहा कि साहिल ने रविवार दोपहर शराब पी और साक्षी से झगड़ा किया, जो अपने दोस्त के बच्चे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी। उसने साक्षी पर हमला कर उसकी जान ले ली। इसके बाद साहिल पास के एक पार्क में गया और कुछ देर वहां बैठा रहा। बाद में, वह रिठाला मेट्रो स्टेशन गया।
उसने दावा किया कि कि उसने चाकू को वहीं झाड़ियों में फेंक दिया और आनंद विहार बस अड्डा चला गया, जहां से उसने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए बस पकड़ी। साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया, जब उसकी बुआ ने उसके पिता को फोन किया था। फोन से उसकी जानकारी मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। वहां उसकी मेडिकल जांच के बाद सोमवार देर शाम उसे राष्ट्रीय राजधानी लाया गया।
यह भी बातया जा रहा है कि लड़की को अपने दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होना था और शॉपिंग करने के लिए बाजार गई थी। वहां से वापस आने के दौरान वह सार्वजनिक शौचालय में कपड़े बदलने गई और फिर अपनी एक सहेली के घर चली गई। बीच रास्ते में साहिल उससे मिला और बातचीत करना चाहा। इसी दौरान साक्षी ने खिलौना पिस्तौल दिखाकर साहिल को डराने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपी रात में लड़की के पास आया, लड़की के पास खिलौना बंदूक थी और धीमी आवाज में बोलते हुए उसने उस पर खिलौना बंदूक तान दी और उसे डराने की कोशिश की, लेकिन वह उग्र हो गया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ के के बाद ही हत्या की पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा। पोस्टमॉर्टम जांच में बच्ची के शरीर पर चाकुओं के 16 घाव मिले थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी भाग गया था और छिपने के लिए बुलंदशहर में अपने रिश्तेदार के पास गया था। हालांकि, वहां पहुंचने के बाद उसने अपने पिता को फोन किया और उसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लड़की के सिर पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया था, जिससे उसकी खोपड़ी फट गई थी। हत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आरोपी को लड़की पर कई बार चाकू से वार करते और फिर उसके सिर पर पत्थर से वार करते देखा जा सकता है। वीडियो में मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद देखे जा सकते हैं लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
बता दें कि, इस घटना का लगभग 90 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेलकर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है। वह लड़की के जमीन पर गिरने पर भी नहीं रुकता है, उस पर 20 से अधिक बार चाकू से वार करता है, उसे कई बार लात मारता है और फिर सीमेंट के स्लैब से उस पर कई बार हमला करता है।
वीडियो में राहगीरों की चौंकाने वाली उदासीनता भी साफ दिखती है। वहां से गुजरते राहगीर घटना को देखते हुए नजर आते हैं, लेकिन बर्बर हमले से लड़की को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं। वीडियो में आरोपी बाद में घटनास्थल से सामान्य रूप से जाता दिखाई देता है। कुछ देर बाद वह फिर लौटता है और फिर से सीमेंट के स्लैब से लड़की पर हमला करता है। इसके बाद, वह घटनास्थल से फिर से आराम से जाता नजर आता है।
सुबह चार बजे पहुंचा, किसी को कुछ भी नहीं बताया
अटेरना से पकड़े गए साहिल की बुआ के पुत्र अमन ने बताया कि साहिल सोमवार तड़के करीब चार बजे उनके घर पहुंचा था। दरवाजा खोलने पर जब परिजनों ने पूछा कि इतनी सुबह कैसे आना हुआ तो उसने बताया कि वह पास में ही अपने एक दोस्त के घर आया था। वहां, से यहां आ गया है। अमन ने बताया कि इसके अलावा उसने कोई जानकारी नहीं दी। उन्हें नहीं पता था कि वह किसी की हत्या करके यहां आया है। साथ ही करीब आठ माह पूर्व साहिल व उसके परिजन एक शादी में गांव आए थे। उसके बाद अब साहिल आया। कहा कि हम लोगों का दिल्ली कम ही आना जाना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved