img-fluid

सज्जाद लोन बोले जल्दी ही बहुत कुछ साझा करुंगा

July 31, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को प्रशासन ने आज रिहा कर दिया। उनकी रिहाई करीब एक साल बाद हुई है। रिहा होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही कुछ साझा करूंगा। रिहा होने के बाद सज्जाद लोन ने ट्विटर पर लिखा, ”आखिरकार एक साल पूरे होने से पांच दिन पहले मुझे बताया गया है कि मैं आजाद हूं। कितना कुछ बदल गया है, मैं भी बदला हूं। जेल का यह नया अनुभव नहीं था, लेकिन पहले वाले शारीरिक प्रताड़ना वाले थे, लेकिन ये वाला मानसिक तौर पर थका देने वाला था। उम्मीद कर रहा हूं जल्दी बहुत कुछ साझा करूंगा।

लोन की रिहाई के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ”सुनकर अच्छा लगा कि सज्जाद लोन को अवैध नजरबंद से रिहा कर दिया गया है। उम्मीद है कि इसी तरह अवैध नजरबंदी में बंद दूसरे लोगों को भी रिहा किया जाएगा।

मोदी सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने का एलान किया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का फैसला लिया था। इसी के मद्देनजर कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। अब सज्जाद लोन को रिहा कर दिया गया है।

Share:

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में अब ईडी ने और कसा शिकंजा

Fri Jul 31 , 2020
गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस कोटक महिंद्रा बैंक से 15 करोड़ के ट्रांसफर मामले में गड़बड़ी को लेकर जल्द पूछताछ संभव मुंबई।बॉलीवुड के मशहूर और देश के युवाओं में लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड को लेकर जहां एक तरफ सीबीआई जांच की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved