img-fluid

मीरवाइज उमर की रिहाई की अपील की सज्जाद लोन ने

August 04, 2022


श्रीनगर । पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख (Head of the People’s Conference) सज्जाद लोन (Sajjad Lone) ने हुर्रियत नेता (Hurriyat Leader) मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई (Mirwaiz Umar Farooq’s Release) की केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG of Jammu-Kashmir) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से अपील की (Appeals)।


ट्विटर पर लोन ने कहा कि मीरवाइज एक धार्मिक नेता हैं और पिछले चार वर्षो से उनकी निरंतर हिरासत उनके खिलाफ एक अपराध है। उन्होंने कहा कि मीरवाइज खुद हिंसा का शिकार रहे हैं और ऐसे बयानों पर अड़े रहे हैं जो इस्लाम के वास्तविक सार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

लोन ने ट्वीट किया, “एटदरेट मीरवाइज कश्मीर के लिए जरा सोचें। वो पिछले चार वर्षों से नजरबंद हैं और हममें से किसी ने भी उसके बारे में बात नहीं की है। क्षमा करें। हम राजनीतिक रूप से भिन्न हो सकते हैं लेकिन वह हमें एक धार्मिक प्रमुख के रूप में प्रेरित करते हैं। एक धार्मिक प्रमुख जिसने संयम की ताकत सिखाई।”

“मीरवाइज उन बयानों पर अड़े रहे हैं जो उदारवादी हैं और इस्लाम के वास्तविक सार का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके पास धार्मिक कर्तव्य हैं। उनका निरंतर कारावास उनके खिलाफ और उन सभी के खिलाफ एक अपराध है, जिन्हें वह धार्मिक स्तर पर प्रेरित करते हैं।”

Share:

आपके फोन में भी हैं ये 13 खतरनाक एप्‍प तो तुरंत कर दे डिलीट, गूगल ने किए बैन

Thu Aug 4 , 2022
नई दिल्ली। गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर से कई एंड्रॉयड एप को हटा दिया है। यह एप गलत तरीके से यूजर्स को टारगेट कर रहे थे। चिंता की बात यह है कि इन एप को लाखों यूजर्स ने डाउनलोड (download) भी कर लिया है। यह एप यूजर्स को एड के जरिए टारगेट करते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved