नई दिल्ली (New Dehli) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की अंबिकापर निवासी विवाहिता (Married woman) सह बीएड की छात्रा का धर्म (Religion) परिवर्तन कराकर पलामू के गुरहा गांव के युवक (young boy) से निकाह (Nikah) कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे घिनौना कृत्य बताया है। साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि मुखिया अविलंब विवाहिता को उसके परिजनों को सौंपे अन्यथा, ग्रामीणों के साथ वे मुखिया के घर का घेराव करेंगे। इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
विवाहिता के पति-पिता ने लगाई गुहार
मुखिया के नोटिस पर विवाहिता के पिता और पति पलामू पहुंचे व विधायक से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। इसके पहले विवाहिता के पति व पिता पुलिस से भी मिले हैं। तरहसी प्रखंड के गुरहा पंचायत की मुखिया और पंचायत सचिव की ओर से भेजे गए नोटिस की प्रति भी विवाहिता के पिता व पति ने विधायक को सौंपा है। विवाहिता के पिता और पति ने विधायक को बताया है कि विवाहिता को गुरहा गांव में रखा गया था परंतु उन्हे भगा दिया गया है। विवाहिता के पिता को गुरहा पंचायत की मुखिया सबा फिरदौस खान और पंचायत सचिव के नाम से सात जुलाई 2023 को डाक से प्रेषित नोटिस मिला है।
मो. साजिद ने विवाहिता से रचाई शादी
नोटिस में कहा गया है कि विवाहिता ने धर्म परिवर्तन कर गुरहा निवासी मो. साजिद से निकाह कर ली है। निकाह का प्रमाणपत्र और मेदिनीनगर नोटरी का शपथ के साथ एक आवेदन दोनों ने निकाह को पंजीकृत करने के लिए गुरहा पंचायत सचिवालय में दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर समय अवधि में विवाहिता के पिता अपना पक्ष नहीं रखेंगे तब एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved