डेस्क। बिग बॉस 16 टीवी का सबसे कन्ट्रोवर्शियल शो है। हर साल इसके हर एपिसोड में कुछ न कुछ नए धमाके होते रहते हैं, जो कि विवादों में आ जाते हैं। इस बार बिग बॉस में हैशटैग मीटू के आरोपी साजिद खान भी कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। शो में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से कई बॉलीवुड सितारों का पारा सातवें आसमान पर है। साजिद को लेकर जमकर बवाल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर भी लोग साजिद खान के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और उनको शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कई अभिनेत्रियों ने भी साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है। शर्लिन चोपड़ा से लेकर सोना मोहपात्रा, उर्फी जावेद, कनिष्का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान को शो से बेदखल करने की मांग की है। ये सभी एक बार फिर से साजिद खान पर मोलेस्टेशन और शोषण जैसे गंभीर आरोपों की याद दिला रहे हैं।
ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स पर भी साजिद को शो से बाहर करने का दबाव बढ़ने लगा है। ऐसे में संभव है कि साजिद खान को शो से बाहर कर दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि साजिद खान एक हफ्ते के अंदर शो से बाहर हो सकते हैं। खास बात ये हैं कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस बात को मान लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के लिए ये काफी नाजुक फैसला हो सकता है क्योंकि वह साजिद खान की बहन फराह खान के काफी करीबी माने जाते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ सीजन में फराह खान भी सलमान की अनुपस्थिति में शो को होस्ट कर चुकी हैं। पिछले दिनों महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साजिद खान के खिलाफ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखकर साजिद के खिलाफ विरोध जताया था। उन्होंने मांग की थी कि बिग बॉस जैसे शो में साजिद का होना ठीक नहीं है और उनको शो से बाहर किया जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved