img-fluid

साजिद बना शेखर, हिंदू रिवाज से काजल से की शादी; इस बात पर धर्म बदलने को हो गया तैयार

October 27, 2024

गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में प्रेम प्रसंग (Love Affair) का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां, एक मुस्लिम युवक (Muslim Youth) ने अपने प्यार और प्रेमिका के लिए अपना धर्म (Dharma) बदलकर उससे हिंदू (Hindu) रीति-रिवाज से शादी कर ली। अब युवक साजिद से शेखर बन गया। इस घटना के वीडियो हिंदू संगठन ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।

यह पूरा मामला गुना जिले का है। यहां रहने वाला मुस्लिम युवक साजिद और हिंदू युवती काजल इंदौर से एक साथ लापता हो गए थे। पुलिस ने दोनों को बीते शनिवार को राजस्थान से पकड़ा और गुना लाकर एसडीएम के समक्ष उनके बयान दर्ज कराए। बयान के दौरान युवती ने युवक के साथ रहने की जिद की। इस दौरान मौके पर युवती और युवक के परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने युवक से कहा कि युवती तुम्हारे लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार है, क्या तुम भी उसके लिए धर्म परिवर्तन कर सकते हो? इस बात पर साजिद धर्म बदलने के लिए तैयार हो गया। उसने शेखर बनकर हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका काजल से शादी। सिंदूर से काजल की मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाकर उससे शादी कर ली।


दअरसल, गुना की रहने वाली काजल और साजिद के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो दूसरे धर्म का लड़का होने पर वे भड़क गए। उन्होंने अपनी बेटी काजल को लड़के से दूर रहने की समझाइश दी और उसे मौसी के पास इंदौर भेज दिया। इससे साजिद और काजल एक दूसरे से दूर हो गई। कुछ दिन पहले साजिद को जानकारी मिली की उसकी प्रेमिका काजल को उसके परिजनों ने इंदौर भेज दिया है। इसके बाद वह अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर पहुंचा और काजल को लेकर भाग गया।

काजल के लापता होने की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को तलाश शुरू की। इस दौरान उनके राजस्थान के बांरा जिले में होने की जानकारी मिली। पुलिस बांरा पहुंची और शनिवार को दोनों को लेकर गुना लौटी। दोनों एक साथ रहना चाहते थे, इसके बाद परिजनों और हिंदू संगठनों की मौजूदगी में साजिद धर्म बदलकर शेखर बन गया। हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई। इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Share:

शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद रिटायर होना चाहती थीं करीना कपूर, जानें वजह

Sun Oct 27 , 2024
डेस्क। 2001 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म अशोका (Asoka) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। संतोष सिवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में कौरवकी के रूप में करीना का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved