• img-fluid

    राहुल के बयान के विरोध में इंदौर की सड़कों पर उतरे संत

  • July 08, 2024

    इंदौर। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी भाषण का विरोध देश भर में हो रहा है। आज सुबह इंदौर के राजवाड़ा पर संत समाज और जनप्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के हिंदू समाज से सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी दी गई। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

    सोमवार सुबह राजवाड़ा पर चैतन्य भारत एवं हिंद रक्षक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण को हिंदू सनातन विरोधी बताया गया। चैतन्य भारत संगठन के प्रदेश प्रभारी कांति भाई पटेल ने बताया कि कांग्रेस नेता का भाषण उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राहुल गांधी ने समस्त हिंदू समाज और सनातन संस्कृति का अपमान किया है। संत समाज और आमजन इससे आहत हो रहा है। राहुल गांधी को तुरंत अपने भाषण पर खेद जताते हुए माफी मांगना चाहिए।

    इस अवसर पर प्रमुख रूप से आत्माराम महाराज गोराकुंड, महामंडलेश्वर राजनाथ योगी, महंत माधव दास दिगंबर अखाड़ा, आचार्य प्रवेश नाथ, दिनेश दास महंत धर्मदास आदि के साथ हिंद रक्षक संगठन के एकलव्य सिंह गौड़, चैतन्य भारत संगठन के नरेश वसाईनी, सुरेश पिंगले, विष्णु गोयल, स्वदेश राजोरिया, अशोक गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। सभी ने एक होकर भड़ास निकालकर राहुल गांधी के इस कृत्य को शर्मनाक बताया। सोमवार सुबह राजबाड़ा पर सभी संतों ने अपने उद्बोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी और राहूल गांधी की हिन्दू विरोधी मानसिकता पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। आगाह किया कि इस तरह से भारत में रहकर हिन्दू और सनातन का विरोध करने का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को उठाना होगा।

    माफी नहीं मांगी तो चलेगा चरणबद्ध आंदोलन
    कांतिभाई पटेल ने बताया कि राहुल गांधी अगर हिंदू समाज से माफी नहीं मांगते और हिंदू विरोधी विचारधारा को इस प्रकार से प्रदर्शित करते रहेंगे तो समस्त हिंदू समाज उनका विरोध करेगा चैतन्य भारत संगठन हिंदू समाज में जन जागरूकता के लिए जगह-जगह प्रदर्शन करेगा और राहुल गांधी की क्रूर मानसिकता को सबके बीच में ले जाएगा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन की रणनीति भी बनाई जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में संत-महंत और साधु संगठनों के बीच हिन्दू विरोधी मानसिकता के लिए चर्चाएं हो रही हैं और आंदोलन को बड़ा स्वरूप देने के लिए एक सप्ताह में नई रूपरेखा सबके बीच रखी जाएगी।

    Share:

    चौकीदारों से पूछताछ, सिमरोल के बाद नहीं दिखी कार

    Mon Jul 8 , 2024
    इंदौर। प्रापर्टी ब्रोकर (Property Broker) के यहां लाखों की चोरी (Theft of millions) कर कार (car) ले जाने वाले नकाबपोशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। कल कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में पांचाल परिसर निवासी प्रापर्टी ब्रोकर सोनू पांचाल के घर खिडक़ी की ग्रिल निकालकर घुसे नकाबपोश दो लाख से अधिक के जेवर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved