नूंह। हरियाणा के नूंह (Nuh of Haryana) में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को बृजमंडल शोभा यात्रा (Brijmandal Shobha Yatra) निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा (hindu organization travel) निकालने पर अड़े हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए नूंह की सीमाओं को सील कर अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क (एक साथ काफी संख्या में संदेश भेजने) एसएमएस सेवाओं को रोक दिया है। इसके साथ ही, इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी है, जिसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
ओवैसी ने साधा निशाना, बीजेपी को बताया बेबस
नूंह में एक तरफ विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठन बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं तो पुलिस ने पूरे जिले को छावनी में बदल दिया है। इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यदि हिंसा होती है तो हरियाणा की भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी। हालांकि, उन्होंने भाजपा को बेबस बताते हुए यह भी कहा कि सरकार के आदेश के खिलाफ वीएचपी यात्रा निकालने पर अड़ी है।
ओवैसी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की इसलिए दोबारा यात्रा निकालने की हिम्मत हुई। उन्होंने मोनू मानेसर को लेकर कहा कि उसे मोनू डार्लिंग बनाया गया। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं हैं, बल्कि इनके आगे बेबस हो चुकी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा हुई तो सरकार जिम्मेदार होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved