उज्जैन। इंदौर में हुए हादसे में मृतकों की आत्म शांति के लिए संत, महंतों द्वारा भगवान महाकाल से मृतकों की आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में इंदौर के सिस्टम को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारा भी काम है कि मंदिरों में देख रेख करें। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं से हमें सीख लेनी चाहिये कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो यह हमारा भी दायित्व है। प्रशासन से भी मांग की कि मंदिरों में इस तरह के स्थानों को देखे। इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिये।
आपने कहा कि हमेशा सरकार को दोष देना उचित नहीं है, यह दोष इंदौर का प्रशासन है, वहां के लोगों का है, इंदौर के सिस्टम की लापरवाही है। इस मौके पर रामरतन गिरीजी, मां मंदाकिनी पुरी, कैलाशानंद गिरी, नर्मदाशंकर पुरीजी, मनोज तिवारी, तोलाराम वसूली पटेल, जीवनसिंह पटेल, दशरथ आंजना, ओम आंजना, धूलसिंह पटेल, अश्विनी चौधरी, राजेश आंजना, सुरेंद्र सांखला, गोपाल शरण गर्ग, प्रकाशचंद अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved