उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri, President of All India Akhara Parishad) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। उनकी मौत से (Ujjain) स्थानीय संतों में शोक व्याप्त है।
सिंहस्थ 2016 में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के बाघमबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका हुआ उनका शव मिला है। मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि हरिद्वार कुंभ में नरेंद्र गिरी को कोरोना हो गया था बाद में वह रिकवर भी हो गए थे। नरेंद्र गिरी की मौत के बाद साधु समाज में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि मौत की वजह क्या है।