img-fluid

बांग्‍लादेश में हिंदुओं की रक्षा हो, साधु संतों ने किया यज्ञ; पीएम-राष्‍ट्रपति से की अपील

August 17, 2024

अयोध्या: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अब साधु संतों ने धार्मिक अनुष्ठान के जरिए हिंदू ऑन पर हो रहे अत्याचार को कम करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है इसके साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी हिंदुओं के बचाने के लिए अपील की है. अयोध्या में साधु संतों ने बगलामुखी मां भगवती की आराधना कर हवन और यज्ञ किया इसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा साधु संत शामिल रहे. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में साधु संतों ने मां भगवती की आराधना कर बांग्लादेश में हिंदुओं को शक्ति देने और प्रतिकार के लिए प्रेरित करने के लिए प्रार्थना की है.

राष्ट्रवादी संत दिवाकर आचार्य के नेतृत्व में संतों ने हवन कर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रही बर्बरता को खत्म करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बाल संत दिवाकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियों के साथ बर्बरता किया जा रहा है. नरसंहार हो रहा है; बांग्लादेश में आतंकी संगठन सक्रिय हो गए हैं. बांग्लादेश में ना तो संविधान बचा है और ना ही लोकतंत्र. दिवाकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई बहनों का संहार किया जा रहा है.


हिंदू के नाम पर समुदाय विशेष और धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है. हिंदू हमेशा से अहिंसा का पाठ पढ़ाता रहा है. बांग्लादेशी हिंदुओं को हिंसक बनाने के लिए हमने हवन किया है. मां भगवती की आराधना कर उनसे प्रार्थना की है कि बांग्लादेशी हिंदू अपनी बहन बेटियों के रक्षा के लिए हाथ में शस्त्र उठाएं प्रतिकार करें. मां भगवती हिंदू की इतनी कृपा करें कि हिंदू स्वत: हिंसक बने दिवाकर आचार्य ने कहा कि बांग्लादेश को स्वतंत्र करने तथा बांग्लादेश में पुनः लोकतंत्र और संविधान की स्थापना हो; इसके लिए भगवती से प्रार्थना की है.

संतों ने कहा कि भारत सरकार से भी निवेदन है कि पूरे विश्व के इस्लामी संगठन एक हो चुके हैं. हिंदू की उत्पत्ति स्थल भारत है बांग्लादेश अखंड भारत का हिस्सा है. प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति से निवेदन करते हुए संतों ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में बसे हुए हिंदुओं को सुरक्षा उपलब्ध कराए. बांग्लादेश में जिहादी आतंकवादियों को सफाई करें इसके लिए अपनी सैन्य शक्ति का भी प्रयोग करें.

Share:

भजनलाल सरकार का एक्शन, 24 घंटों के भीतर मिट्टी में मिला डाला आरोपी का घर

Sat Aug 17 , 2024
उदयपुर: दुनियाभर में बेस्ट टूरिष्ट डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर बीते दो दिन से खौफ के साए में हैं. लेकसिटी में जहां देशी और विदेशी पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है वह बीते करीब 24 घंटे से संगीनों के साए में कैद है. शुक्रवार को सुबह इस शहर में एक स्कूल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved