img-fluid

बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक मंदिर हटाए तो आंदोलन करेंगे संत और पुजारी

August 31, 2021

  • 240 साल पुराना रामद्वारा भी सडक़ की जद में ठ्ठ एक हुए मंदिरों के कर्ताधर्ता

इन्दौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) पुल तक बनाई जा रही स्मार्ट सिटी ( Smart Cityz) की सडक़ को लेकर इस क्षेत्र में आने वाले मंदिरों (Temples) के पुजारी और संत (Priests) भी एक हो गए हैं। उनका कहना है कि यहां के मंदिरों को सालों हो गए हैं। अगर उनके मंदिर तोड़े तो सडक़ पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

गोराकुंड चौराहे (Gorakund Square) पर ही कई प्राचीन मंदिर बने हुए हैं। यहां श्रीराम ( Shri Ram) द्वारा तो 240 साल पुराना है। वहीं इसके सामने माताजी का मंदिर भी हैं तो बड़ा गणपति के पास आर्य समाज मंदिर (Arya Samaj) भी इसकी जद में आ रहा है। कल संतों, पुजारियों, ट्रस्टियों और मंदिर समितियों के कर्ताधर्ताओं की बैठक आर्य समाज मंदिर में हुई, जिसमें तय किया गया कि इस सडक़ के प्राचीन मंदिरों (Ancient Temple) को छेड़ा गया तो सडक़ों पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन की एक कापी विधायक संजय शुक्ला को भी दी गई है।


इधर विधायक घूम रहे थे उधर मुनादी हो रही थी…
कल विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) ने सडक़ की जद में आ रहे मकानों के लोगों से बात की। इधर विधायक लोगों की बात सुन रहे थे तो दूसरी ओर निगम (Corporation) की गाडिय़ां वहां से बार-बार मुनादी करते हुए निकल रही थीं। लोगों ने शुक्ला को अपने घरों में ले जाकर बताया कि यहां इतने पुराने मकान हैं कि जरा तोडऩे पर पूरा मकान ही गिर जाएगा।

Share:

बड़ा रहस्‍यमी भगवान शिव का यह मंदिर, देखते ही देखते समूद्र में हो जाता है गायब

Tue Aug 31 , 2021
गुजरात में शिव जी का एक ऐसा मंदिर है जिसका अभिषेक खुद समुद्र करता है। यह मंदिर वडोदरा से 85 किमी दूर स्थित जंबूसर तहसील के कावी-कंबोई गांव में है। स्तंभेश्वर नाम का यह मंदिर दिन में दो बार सुबह और शाम को पल भर के लिए ओझल हो जाता है और कुछ देर बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved