• img-fluid

    पाकिस्तान से उज्जैन पहुँचे संत साधुराम

  • May 14, 2022

    • बच्चों को स्कूल से पहले मंदिर भेजें..पाकिस्तान में फ्रीडम की कोई कमी नहीं

    उज्जैन। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संत साधुराम गत दिवस उज्जैन आए और उन्होंने यहाँ प्रवचन के साथ भजन संध्या भी आयोजित की। संत साधुराम ने कहा कि बच्चों को शुरुआत से स्कूल नहीं मंदिर भेजें, मंदिर से मिला अध्यात्म जब सांसारिक दुनिया में ले जाता है तो उसका प्रभाव अलग ही होता है, लेकिन स्कूल से सांसारिक दुनिया का प्रभाव सभी के सामने है। स्कूल से मिला ज्ञान अपनी जगह है लेकिन संस्कार बच्चो में मंदिर में प्रवेश करने पर ही आएंगे। संत साधुराम ने सतराम सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी उद्यान में भव्य झूलेलालजी की प्रतिमा के समक्ष भजन कीर्तन किये जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। समाजसेवी दीपक बेलानी ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संत साधुराम भारत के विभिन्न शहरों में आध्यात्मिक के प्रवचन के साथ भजन संध्या आयोजित कर रहे हैं।


    उन्होंने कहा कि युवा स्कूल के साथ सोशल मीडिया के साथ ज्यादा रहने लगा है और शिक्षा के आध्यात्मिक की तरफ युवाओं को आगे बढऩा चाहिए। संत ने पाकिस्तान में प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां हिंगलाज व शिव मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ही देशों में अध्यात्म बसा हुआ है। पाकिस्तान और भारत एक ही मुल्क है, दोनों जगह फ्रीडम की कोई कमी नहीं है सब आजाद हैं। इस अवसर पर डॉ. मुकेश जेठवानी, दीपक बेलानी, किशन भाटिया, अरुण रोचवानी, धर्मेन्द्र लालवानी, राजकुमार पुरस्वानी, रिंकू दीपक बेलानी, पूर्व पार्षद सन्तोष यादव, नवीन चौधरी, सुनील नवलानी, नरेंद्र सबनानी, महेश चंदवानी, इंद्रा नगर पंचायत के सभी साथी उपस्थित रहे।

    Share:

    सरकारी खरीदी केंद्रों पर पिछले साल की अपेक्षा आधा गेहूँ ही बिकने आया

    Sat May 14 , 2022
    अब तक 287 मैट्रिक टन गेहूं 178 केंद्रों पर खरीदा गया उज्जैन। इस बार गेहूँ की फसल अच्छी होने के बावजूद भी सरकारी खरीदी केंद्रों पर ट्रैक्टर ट्राली की कतार नजर नहीं आ रही है, इसलिए सरकार द्वारा खरीदी का जो लक्ष्य तय किया गया था उसका आधा गेहूं भी जिले के समर्थन मूल्य खरीदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved