• img-fluid

    MP के इस जिले में बनेगा 100 करोड़ से संत रविदासजी का मंदिर, CM शिवराज का ऐलान

    February 08, 2023

    सागर: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में संत रविदास जयंती (Saint Ravidas Jayanti) के उपलक्ष में संत समागम एवं हितग्राही सम्मेलन कजली वन मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने सागर के प्रतिमा इलाके में 100 करोड़ रुपये से संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा किया कि लाडली बहना योजना के तहत हर महीने अनुसूचित जाति की महिलाओं के खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 291 करोड़ की बंडा शाहगढ़ जल प्रदाय योजना के भूमि पूजन के साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर रविदास समाज के संतों का पुष्प वर्षा कर अभिवादन एवं स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश सरकार संत रविदास जी की इच्छा के अनुसार चल रही है.


    उन्होंने संत रविदास जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास की जाती की सभी को घर स्वास्थ्य सुविधाएं अनाज आदि सुगमता से उपलब्ध रहे. इस दौरान सीएन ने सागर की प्रतिमा इलाके में 100 करोड़ रुपये से संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की. संत रविदास के दोहे तथा उनकी लीला मंदिर में उकेरी जाएगी, साथ ही इस मंदिर में सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

    मध्य प्रदेश में संत रविदास का अनुसरण करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया कि लाडली बहना योजना के तहत हर महीने अनुसूचित जाति की महिलाओं के खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे. बहने परिवार की धुरी होती हैं, एक पैसा भी फालतू खर्च नहीं करेंगी. वह पैसा खर्च करती हैं तो बच्चों के लालन-पालन में, सीएम शिवराज ने आम जनता से सवाल करते हुए पूछा कि कांग्रेस सरकार में क्या कभी गरीबों को फ्री में अनाज दिया था. भाजपा सरकार ने अन्न गरीबों को एहसान समझ कर नहीं दिया. कर्तव्य समझ कर दिया है. मुफ्त अन्न वितरण योजना में जिनका नाम छूट गया, उन का नाम विकास यात्रा के दौरान ही जोड़ दिया जाएगा.

    सीएम ने मध्य प्रदेश भू आवासीय अधिकार योजना के तहत शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में गरीबों को पट्टे बांटने की घोषणा भी की. cm शिवराज ने कहा कि सरकारी जमीन नहीं मिली तो जमीन खरीद कर पट्टे बांटेगे. कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि परेशान होकर तुलसीराम प्रभु सिंह तथा गोविंद सिंह भाग आए, सीएम ने पूर्व की कांग्रेसी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अग्रेंजी लादी है.

    संतो को अपमानित करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया, कांग्रेस सरकार ने सवा साल में सिर्फ लूट मचाई. जनता पर देश तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की भागीदारी बढ़ सके. इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी वर्ग के लोगों को फैक्ट्री स्थापित करने अलग जगह रिजर्व की, जागीर पेट्रोल पंप के लिए भी जगह आरक्षित की जाएगी, मेन होल की सफाई अब मानव रहित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्वयं को सम्मान स्वरूप मिले चांदी के मुकुट को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में होने वाली विवाहों में बिछिया बनाने के लिए दिया.

    Share:

    वैश्विक स्तर पर फिल्म पठान की कमाई 850 करोड़ के पार

    Wed Feb 8 , 2023
    मुंबई । वैश्विक स्तर पर (Globally) फिल्म पठान की कमाई (Film Pathaan’s Earnings) 850 करोड़ के पार हो गई है (Have Crossed 850 Crores) । निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-थ्रिलर पठान यशराज फिल्म्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की भी सबसे बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved