img-fluid

समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के पथ-प्रदर्शक हैं संत रविदास – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • February 12, 2025


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि संत रविदास (Saint Ravidas) समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के (For the Weaker and Deprived sections of the Society) पथ-प्रदर्शक हैं (Is the Guide) । संत शिरोमणि रविदास को उनकी 648 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमन किया।


    संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में पीएम मोदी उनकी आरती करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन और वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।” इस वीडियो में पीएम मोदी संत रविदास की एक प्रतिमा पर पुष्पार्पण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी कह रहे हैं, “संत रविदास सबके हैं और सब संत रविदास के हैं।

     

    रविदास जी उस भक्ति आंदोलन के संत थे जिसने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया था। ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ उन्होंने उस दौर में आवाज उठाई थी। उन्होंने समता और समरसता की शिक्षा भी दी। उन्होंने हमेशा दलितों और वंचितों की विशेष चिंता भी की। आज हमारी सरकार रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है। सरकार सबकी है। सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं। मैं देश और दुनियाभर के सभी लोगों को संत रविदास की जयंती की शुभकामनाएं देता हूं।” वीडियो में आगे पीएम मोदी खड़ताल बजाते हुए और संत रविदास के गीत गाते, उनकी आरती करते और पैर छूकर माल्यार्पण करते भी दिख रहे हैं।

    Share:

    हमें मानवता की सेवा, सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देती है गुरु रविदास जी की शिक्षा - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Wed Feb 12 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षा (Guru Ravidas ji’s Teachings) हमें मानवता की सेवा, सामाजिक समरसता और भाईचारे (Service to Humanity, Social Harmony and Brotherhood) का संदेश देती है (Give us the Message) । राहुल गांधी ने बुधवार को गुरु रविदास जयंती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved