img-fluid

सेल ने उत्पादन और बिक्री मामले में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन: इस्पात मंत्रालय

July 06, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited – SAIL) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उत्पादन और बिक्री (production and sales) के मामले में रिकॉर्ड प्रदर्शन (Record performance) किया है।


इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में हॉट मेटल, कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन क्रमशः 5.037 मिलियन टन, 4.667 मिलियन टन और 4.405 मिलियन टन रहा। ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसमें हॉट मेटल, कच्चा इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन प्रदर्शन क्रमशः 7 फीसदी, 8 फीसदी और 8 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले प्रदर्शन से बेहतर है।

मंत्रालय के मुताबिक सेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.9 मिलियन टन की बिक्री मात्रा हासिल करके अपना अबतक का सबसे बेहतर बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया है। इस तरह लगभग 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बयान के मुताबिक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने क्षमता को अधिकतम बनाने और ग्राहकों की मांग को पूरा करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करते हुए यह रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है।

Share:

टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, खुदरा भाव 120-160 रुपये प्रति किलोग्राम

Thu Jul 6 , 2023
-तमिलनाडु सरकार राशन की दुकानों के जरिए 60 रुपये बेच रही है टमाटर नई दिल्ली (New Delhi)। टमाटर (Tomato) की दिन-ब-दिन बढ़ती कीमतों (rising prices) ने लोगों के खाने का जायका (Spoiled the taste food) और रसोई का बजट (budget of the kitchen) भी बिगाड़ दिया है। देश के अधिकांश राज्यों में टमाटर की कीमतें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved