मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने लगातार फ्लाॅप हो रही फिल्मों पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सैफ अली खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही। यूं तो, रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी। लेकिन, जब फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तब यह बुरी तरह फ्लॉप हो गई। वहीं, अब सैफ अली खान ने विक्रम वेधा की असफलता और अभिनेताओं की बढ़ती फीस पर खुलकर बात की है।
मीडिया हाउस को दिए साक्षात्कार में, सैफ अली खान ने बड़े बजट की फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया है। अभिनेता ने आश्चर्य जताते कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं कि विक्रम वेधा जैसी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में क्याें नाकामयाब रही। इतना ही नहीं, सैफ अली खान ने अभिनेताओं द्वारा चार्ज की जाने वाली फीस पर भी बात की।
सैफ ने कहा, “विक्रम वेधा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज के समय में किसी को पता नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्में चलेंगी और कौन-सी नहीं।” जब सैफ अली खान से यह पूछा गया कि बॉलीवुड की अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही हैं? तब सैफ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन कोई-न-कोई वजह तो जरूर है। लोग लगातार फिल्में बना रहे हैं, तो एक्टर्स की फीस में उतार-चढ़ाव होना स्वभाविक है। लेकिन कुछ स्टार्स बहुत ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं। स्टार्स को इतनी ज्यादा फीस तो दे रहे हैं, लेकिन उनसे रिटर्न में कुछ अच्छा नहीं मिल पा रहा है।’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘केवल दो फीसदी आबादी ही फिल्में देखने के लिए पैसे खर्च करती है। अगर यह 2 फीसदी बढ़कर 20 फीसदी हो जाए, तो इंडस्ट्री समृद्ध हो जाएगी”।
बात करें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की तो 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। निर्देशक पुष्कर-गायित्री की यह फिल्म, तमिल सुपरहिट ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक थी। वहीं, सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved