मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी हालिया रिलीज ‘देवरा’ (Brother-in-law) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ (Lone man) में भी रावण के किरदार में नजर आए थे। हालांकि, उस फिल्म के लिए अभिनेता को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब सैफ ने खुद पहली बार फिल्म को लेकर हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
सैफ ने आगे कहा, “मुझे पता है कि बहुत से लोग जो चाहें कहने या करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। हम सभी को खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा नहीं तो परेशानी हो सकती है। धर्म जैसे कुछ विषय हैं, जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है। हम यहां परेशानी पैदा करने के लिए नहीं हैं।”
सैफ ने ‘तांडव’ सीरीज में एक राजनेता की भूमिका निभाने के अपने अनुभव को याद किया, जिसे काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, “मैंने एक शो (तांडव) में एक राजनेता की भूमिका निभाई थी, जो काफी परेशानियों से घिरा हुआ था। इसलिए, आप नौकरी से सीखते हैं। आपको इन क्षेत्रों से दूर रहने की जरूरत है।” सैफ ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर उनका उद्देश्य अपने काम के जरिए लोगों को एक-साथ लाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved