img-fluid

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सैफ हमले का आरोपी, कोर्ट ने दिया आदेश

January 29, 2025

डेस्क। सैफ अली खान पर चाकू से हमले की घटना की अलग-अलग पहलुओं से जांच जारी है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शहजाद नाम के कथित आरोपी को पहले पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। मगर, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आज बुधवार को बांद्रा कोर्ट ने कथित हमलावर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू घोंपने के मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संदीप शेरखाने ने इस पर कहा, ‘न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, क्योंकि जांच के लिए पुलिस हिरासत देने का कोई आधार नहीं था’।


मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है। अब पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं लगती। अगर जांच में कुछ नया आता है तो नए BNSS कानून के तहत बाद में पुलिस कस्टडी मांग सकते हैं। मालूम हो कि इस मामले में पहले सीआईडी की जांच में सामने आया था कि घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट आरोपी से मेल नहीं खा रहे। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। मामले की ताजा स्थिति और जांच के बारे में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के अपर आयुक्त (पश्चिम) परमजीत दहिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमारे पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि हम सही आरोपी तक पहुंचे हैं’।

अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी की सुबह एक शख्स चोरी के इरादे से घुसा। आया से उसकी कहासुनी हुई। शोर सुनकर सैफ अली खान पहुंचे तो शख्स ने अभिनेता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सैफ की गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास कई गंभीर चोट आईं। लीलावती अस्पताल में उनका उपचार चला। फिलहाल एक्टर की तबीयत में सुधार है। हालांकि, चाकू से हमले की मामले की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। जांच जारी है।

Share:

बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ रोष, इस्तीफे की मांग पर अवामी लीग की बड़े आंदोलन की तैयारी

Wed Jan 29 , 2025
ढाका। बांग्लादेश में अलपसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार करने के लिए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved