अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का प्यार पहली नजर का प्यार था। दोनों ने एक दूसरे को देखा, दूसरी मुलाकात में दिल दिया और तीसरी मुलाकात में बात शादी तक जा पहुंची थी। भले ही दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला लेकिन इनका रिश्ता आज भी चर्चा में बना रहता है, लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पहले अमृता किसी और बॉलीवुड स्टार के इश्क में गिरफ्त थी और बात यहां भी शादी तक पहुंचने ही वाली थी लेकिन फिर एक वजह के चलते शादी नहीं हो पाई।
सैफ अली खान उस वक्त महज 21 साल के रह होंगे जब पहली दफा उनकी नजर अमृता सिंह (Amrita Singh) से टकराई. स्टारडम की ऊंचाइयों पर शान से बैठीं अमृता एक बड़ी स्टार थीं और सैफ.. उनका तो करियर भी शुरू नहीं हुआ. वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उनकी पहली फिल्म के फोटोशूट के दौरान पहली बार मिले. उस वक्त अमृता ने सैफ को भले ही इग्नोर किया हो लेकिन सैफ अमृता से नजरे नहीं हटा सके थे।
दोनों की मुलाकात हुई और फिर दूसरी मुलाकात में दोनों के बीच प्यार पनप उठा। लिहाजा दूसरी ही मुलाकात में दोनों ने तय कर लिया था कि वो शादी करेंगे और एक दूसरे के हो जाएंगे. कहा जाता है कि तीन महीने के भीतर सैफ और अमृता ने चोरी छिपे शादी कर ली थी जिसकी भनक भी किसी को नहीं थी और जब ये राज़ खुला तो हर कोई दंग रह गया। सबसे ज्यादा हैरान था पटौदी परिवार जो उस वक्त सैफ को करियर पर ध्यान देने की सलाह दे रहा था, हालांकि शादी के बाद दोनों परिवारों को ये रिश्ता कबूल करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved