img-fluid

Saif Ali Khan के पास है 5000 करोड़ की सम्पत्ति, बच्चों को नहीं दे सकेंगे कुछ भी!

October 27, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor ) सैफ अली खान पटौदी(saif ali khan pataudi) के नवाब हैं और उन्हें बॉलीवुड का भी नवाब कहा जाता है. रॉयल फैमिली (royal family) से वे ताल्लुक रखते हैं. एक्टर साल में कई सारी फिल्में और एडवरटाइजमेंट कर के खूब रुपये कमाते हैं मगर उनके पास पूर्वजों की जमीन-जायदाद भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस और भोपाल स्थित पैतृक प्रॉपर्टी को मिला कर 5000 करोड़ की सम्पत्ति (5000 crore assets) है. मगर इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी सम्पत्ति के मालिक होने के बाद भी सैफ अली खान(saif ali khan) इसे अपने बच्चों को नहीं दे सकते हैं.



दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि सैफ अली खान(saif ali khan) की जितनी भी पैतृक सम्पत्ति है वो भारत सरकार के एनिमी डिस्प्यूट एक्ट के अंतरगत आती है. इस एक्ट के मुताबित प्रॉपर्टी पर कोई भी इंसान अपना हक नहीं जमा सकता है और क्लेम नहीं कर सकता है. अगर इसका कोई शख्स विरोध करता है और उसे अपनी प्रॉपर्टी मानता है तो उन्हें हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. अगर हाई कोर्ट में भी बात नहीं बनती है तो फिर शख्स सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) जा सकता है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में भी अगर बात नहीं बनी तो फिर सिर्फ देश के राष्ट्रपति के पास ही इस पर फैसला सुनाने का अधिकार रहता है.
बता दें कि सैफ अली खान के परदादा हामिदुल्लाह खान ब्रिटिश काल में नवाब थे. मगर उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी की कोई वसीयत नहीं बनाई थी. इस वजह से परिवार के बीच में कुछ मनमुटाव है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में रहने वाली सैफ की ग्रैंड आंट की फैमिली से इस मामले में कुछ अनबन है जो प्रॉपर्टी से ही जुड़ी हुई है.
सैफ की फैमिली की बात करें तो उन्होंने पहली शादी अमृता सिंह से की थी. बाद में उनका तलाक हो गया. इस शादी से उन्हें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान नाम के दो बच्चे हैं. इसके अलावा साफ से दूसरी शादी करीना कपूर खान से की. इससे उन्हें तैमूर और जेह नाम के दो बेटे हैं.

Share:

Aryan Khan से पहले इन 12 बड़े सितारों को भी घेर चुके है Sameer Wankhede

Wed Oct 27 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) में मौजूदा समय में अगर किसी एक नाम का खौफ है तो वो है समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede). अपने सख्त रवैये के लिए समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) काफी मशहूर हैं. मगर पिछले कुछ समय से वे बॉलीवुड स्टार्स (bollywood Stars) के लिए बड़ा संकट बन गए हैं. अलग-अलग भूमिकाओं में उन्होंने बॉलीवुड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved