img-fluid

एयरपोर्ट पर MS धोनी को कहा I Love You, माही ने दिया गजब रिएक्शन

October 01, 2023

डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जहां जाते हैं वहां उनके फैन मौजूद रहते हैं. दुनिया के हर कोने में उनके फैन मिल जाते हैं. ये फैन उनकी एक झलक पाने के लिए उतावले रहते हैं. धोनी को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. धोनी को लेकर दीवानगी किस तरह की है ये एक बार फिर देखने को मिली है. धोनी हाल ही में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक से गुजर रहे थे. तभी उनके एक फैन ने उन्हें देख लिया. इसके बाद उसने धोनी से जो कहा उसे सुन सभी हैरान से रह गए. धोनी ने इस पर जो रिएक्शन दिया वो इस समय सुर्खियां बटोर रहा है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. वह या तो किसी प्रमोशनल इवेंट, शूटिंग या अपने निजी काम के लिए निकलते हैं. इसी तरह धोनी एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे तभी उनका फैन मिल गया और माही को देख उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


धोनी सफेद टीर्शट और काले जींस में जब एयरपोर्ट के अंदर सिक्योरिटी चैक के लिए पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड के पीछे खड़ा धोनी का फैन अपने हीरो को देख काफी खुश हो गया. उसने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद इस फैन ने जोर से चिल्लाया ‘माही भाई आई लव यू’. पहली बार में धोनी ने उनकी आवाज नहीं सुनी. इसके बाद धोनी जब और पास आए तो इस फैन ने एक बार फिर चिल्लाया ‘माही भाई आई लव यू’. इसके बाद इस फैन ने कहा कि, ‘सर हाथ कांप रहे हैं एकदम.’ ये सुन माही के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ गई.

इन दिनों धोनी ने अपने बाल लंबे किए हुए हैं. इस वीडियों मे भी उनके बाल लंबे हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धोनी ने पोनी टेल बांघी हुई थी. धोनी के इस लुक को देख लोगों को लग रहा है कि वह अपने पुराने अंदाज में लौट रहे हैं. धोनी ने जब अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी तब उनके बाल लंबे ही थी. इन्हीं लंबे बालों को देख पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी से कहा था कि अपने बाल मत कटवाना. धोनी के उस समय के और इस समय के बालों में हालांकि अंतर है. उस समय धोनी के बाल एकदम सीधे हुआ करते थे लेकिन इस बार नहीं हैं.

Share:

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी 5800 रुपये की गिरावट; जानें आज का ताजा भाव

Sun Oct 1 , 2023
नई दिल्ली: भले ही भारत में पितृ पक्ष शुरू हो गया हो, लेकिन देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है. धनतेरस को सिर्फ 40 दिन ही समय बचा है. उससे पहले ही गोल्ड की कीमत में 2200 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. चांदी के दाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved