इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र की एक कॉलोनी को सील किया है। कॉलोनाइजर (colonizer) द्वारा डेवलपमेंट तो आधा अधूरा किया ही गया है, वहीं लाखों का डायवर्सन शुल्क भी बकाया है। यह कालोनी सांवेर क्षेत्र की बड़ोदिया एमा (Barodia Ema of Sanwer area) गांव में साईं विहार कॉलोनी है। इस कॉलोनी के रहवासियों ने कुछ दिनों पहले एसडीएम रविश श्रीवास्तव (SDM Ravish Srivastava) को शिकायत की थी, जिसके बाद राजस्व अधिकारियों द्वारा जांच में खुलासा हुआ कि कॉलोनी का सडक़, ड्रेनेज लाइन (drainage line) सहित डेवलपमेंट का कार्य तो अधूरा ही है, वहीं 12 लाख रुपए का डायवर्सन शुल्क भी बकाया है। तहसीलदार तपिश पांडे (Tehsildar Tapish Pandey) के नेतृत्व में टीम कल मौके पर पहुंचकर कॉलोनी को सील कर दिया।
भूखंड खरीदने वाले ठगाए…प्रशासन दिलाएगा न्याय
इस कॉलोनी में भूखंड खरीदने वाले स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। जब भूखंड खरीदे थे तो कॉलोनाइजर द्वारा कई लुभावने वादे किए थे। छह माह में डेवलपमेंट कार्य पूरा करने का आश्वासन भी दिया था। इसी के झांसे में आकर दो दर्जन से अधिक लोगों ने भूखंड खरीद लिए। इनमें से कई लोग मकान बनाकर भी रह रहे हैं, लेकिन सालों बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान होकर उन्होंने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved