आष्टा । साईं कालोनी स्थित चमत्कारी साइन बाबा मंदिर से निकाली गई बाबा की पालकी का भव्य स्वागत कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा प्रगति पथ पर किया गया । नगर में प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर साईं कालोनी के मंदिर में अभिषेक हवन पूजन एवम महाआरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । भंडारे के पश्चात परम्परागत रूप से साईं कालोनी से ही भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है । मन्दिर समिति के प्रमुख कांति भाई पटेल के प्रमुख योगदान से इस वर्ष भी सभी कार्यक्रम हर्षोल्लास से श्रध्दापूर्वक कीये गए । प्रात: काल से ही विधि विधान के साथ मन्त्रोच्चारण पूर्वक सभी धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न की गई ।
आयोजन से जुड़े अवध नारायण सोनी शुभम शर्मा , ओम प्रकाश परसाई संजीव दीक्षित , लाल बहादुर मोटवानी, सीताराम यादव , गजेंद्र शर्मा , गोपाल कुशवाह ए श्रीमती भगवती सोनी नितिन जैन दीपक रौगानी ,राजकुमार गुप्ता आदि के सराहनीय योगदान रहा । शोभायात्रा साई कालोनी से शुरू हो कर अस्पताल चौराहा बुधवारा प्रगति पथ बड़ा बाजार नजर गंज मानस भवन रोड ए गल चौराहा होते हुए पुन: साई मन्दिर पहुंची । प्रगति पथ पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति , समाजसेवी अनिल प्रगति , सुनील प्रगति एडवोकेट पल्लव जैन , संजय जैन किला आदि ने साइ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तथा आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान करके श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध कराया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved