img-fluid

साईं बाबा की पालकी का कैलाश परमार मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत

April 01, 2023

आष्टा । साईं कालोनी स्थित चमत्कारी साइन बाबा मंदिर से निकाली गई बाबा की पालकी का भव्य स्वागत कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा प्रगति पथ पर किया गया । नगर में प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर साईं कालोनी के मंदिर में अभिषेक हवन पूजन एवम महाआरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । भंडारे के पश्चात परम्परागत रूप से साईं कालोनी से ही भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है । मन्दिर समिति के प्रमुख कांति भाई पटेल के प्रमुख योगदान से इस वर्ष भी सभी कार्यक्रम हर्षोल्लास से श्रध्दापूर्वक कीये गए । प्रात: काल से ही विधि विधान के साथ मन्त्रोच्चारण पूर्वक सभी धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न की गई ।


आयोजन से जुड़े अवध नारायण सोनी शुभम शर्मा , ओम प्रकाश परसाई संजीव दीक्षित , लाल बहादुर मोटवानी, सीताराम यादव , गजेंद्र शर्मा , गोपाल कुशवाह ए श्रीमती भगवती सोनी नितिन जैन दीपक रौगानी ,राजकुमार गुप्ता आदि के सराहनीय योगदान रहा । शोभायात्रा साई कालोनी से शुरू हो कर अस्पताल चौराहा बुधवारा प्रगति पथ बड़ा बाजार नजर गंज मानस भवन रोड ए गल चौराहा होते हुए पुन: साई मन्दिर पहुंची । प्रगति पथ पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति , समाजसेवी अनिल प्रगति , सुनील प्रगति एडवोकेट पल्लव जैन , संजय जैन किला आदि ने साइ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तथा आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान करके श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध कराया ।

Share:

शराब की दुकान हटाने रहवासियों ने 2 घंटे तक किया प्रदर्शन

Sat Apr 1 , 2023
क्रासर -महाराणा प्रताप चौक पर जमकर की नारेबाजी गंजबासौदा। नगर के वार्ड क्रमांक 8 नया बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित देसी विदेशी अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने के लिए रहवासियों द्वारा शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चौराहे की चारों दिशाओं के मार्गों पर लंबा जाम लग गया। 2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved