img-fluid

दिल्ली में नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर चाकू से किए थे 20 वार

May 29, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में रविवार (28 मई) की रात एक युवक ने अपनी गर्लफेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी युवक साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 16 वर्षीय लड़की को पत्थर से कुचल कुचल कर मारने से पहले 20 बार उस पर चाकू से वार किया.

इस मामले पर एडीसीपी आउटर-नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा कि लड़की शाहबाद डेयरी में जे. जे. कॉलोनी की निवासी थी. वह सड़क पर बदहवास हालत में मिली. वह सड़क से गुजर रही थी जब लड़के ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया. लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन कब से जानते थे यह जांच का विषय है. 6 टीमें जांच के लिए बनाई गई हैं.


शनिवार को हुआ था झगड़ा

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ था. रविवार को लड़की अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी जब लड़के ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही पुष्टि होगी कि उस पर कितनी बार चाकू से वार किया गया. लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

“इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा”

इस मामले का दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैंने इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा. दिल्ली महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत ही असुरक्षित और असंवेदनशील है. जिस दिन इस देश की पुलिस व्यवस्था सुधर जाएगी उस दिन किसी की हिम्मत नहीं होगी कि किसी भी महिला या बच्ची के खिलाफ कुछ भी कर जाए. आज जो हो रहा है वे पूरी तरह से कानून व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है.

Share:

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की वाई.एस. शर्मिला ने

Mon May 29 , 2023
बेंगलुरु । वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष (YSR Telangana Party President) वाई.एस. शर्मिला (Y.S. Sharmila) ने सोमवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री (Karnataka Deputy Chief Minister) डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) से बेंगलुरु में (In Bengaluru) उनके आवास पर (At His Residence) मुलाकात की (Met) । शिवकुमार के कार्यालय के अनुसार, यह दोनों नेताओं के बीच एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved