आधी रात को अयोध्यापुरी-पुष्प विहार रहवासी संघ ने लगाई गुहार… सबको मिलेगा न्याय… बोले शिवराज
इंदौर। विधायकों की पाठशाला उज्जैन में चल रही है, जिसमें शामिल होने आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। वहीं कल भी वे रात को जब उज्जैन से लौटे तो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद रेसीडेंसी पहुंचे, जहां पर उनसे अयोध्यापुरी और पुष्प विहार कालोनी के भूखंड पीडि़त मिले और गुहार लगाई कि साहब, ना तो हमें भूखंड मिल सके और ना ही इसके दोषी भूमाफिया (land mafia) जेल गए। इस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उन्हें आश्वस्त किया कि सबको न्याय मिलेगा और माफियाओं पर भी कार्रवाई होगी। अयोध्यापुरी रहवासी संघ ने तो पिछले दिनों मोर्चा खोलते हुए अपने-अपने भूखंडों को सुरक्षित करने के लिए बाउण्ड्रीवाल बनाना शुरू कर दिया है और अब इसी तरह की हलचल पुष्प विहार में भी शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ अभियान चलवा रहे हैं, जिसके चलते इंदौर की उन गृह निर्माण संस्थाओं के पीडि़तों को नए सिरे से उम्मीद जागी है कि उन्हें अब भूखंड मिल सकते हैं। इन संस्थाओं पर चर्चित भूमाफियाओं ने कब्जे कर रखे हैं, जिसमें देवी अहिल्या गृह निर्माण की चर्चित कालोनी अयोध्यापुरी और मजदूर पंचायत की पुष्प विहार भी प्रमुख है। प्रेस कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित अयोध्यापुरी रहवासी संघ ने पिछले दिनों माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला और अपने-अपने भूखंडों को सुरक्षित करना शुरू किया, जहां पर मलबा पटक रखा था। कल रात रहवासी संघ के पदाधिकारी गिरजाशंकर लाखोटिया और अन्य पीडि़त मुख्यमंत्री से मिलने रेसीडेंसी कोठी पहुंचे। लगभग रात 12 बजे इन पीडि़तों, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार की कि वे सालों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन ना तो भूखंड मिले और ना असल दोषी भूमाफिया जेल गए। श्री लाखोटिया ने भूमाफिया दिलीप सिसौदिया व संघवी सहित अन्य लोगों के नाम भी मुख्यमंत्री के सामने लिए और कहा कि इन लोगों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सबको न्याय मिलेगा और दोषी भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी। इधर पुष्प विहार जो कि प्राधिकरण की योजना 71 में शामिल है, वहां भी हलचल शुरू हो गई। उसके पीडि़तों ने मुख्यमंत्री से कहा कि अब हमें न्याय की पूरी उम्मीद है और उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह को भगवान बताया और कहा कि उनके माध्यम से हमारी सुनवाई। शुरू हुई है। कल अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर पुष्प विहार की जमीन देखने भी पहुंचे थे।
प्लाटधारक बोले-रजिस्ट्री हमारे पास और दूसरों को प्लाट बेच रहे
इंदौर। आज सुबह रेसीडेंसी कोठी से उज्जैन जाने के लिए निकले मुख्यमंत्री के काफिले को ही कुछ लोगों ने रोक लिया और कहा कि महालक्ष्मी नगर के प्लाट की रजिस्ट्री हमारे नाम है, लेकिन वहां भूमाफिया ने हमारे प्लाट किसी ओर को बेच दिए हैं। लोगों का कहना था कि अगर आप जांच कराए तो हकीकत सामने आ जाएगी। अचानक रूके काफिले को देखकर अधिकारी भी सीएम के वाहन के पास आ गए और पीडि़तों से बात की। पीडि़तों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री यहां से एपीटीसी परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे और वहां से हेलीकाप्टर से उज्जैन रवाना हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved