img-fluid

सहारनपुर पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़, 1.25 करोड़ की स्मैक समेत 3 बदमाश गिरफ्तार

November 08, 2021

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस से करीब सवा करोड़ रुपये की स्मैक बरामद (Smack recovered) की है। साथ ही बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, हजारों की नकदी, कई मोबाइल फोन और कार भी बरामद हुई है। पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 शातिर स्मैक तस्कर नशे की खेप शहर में बेचने की फिराक में हैं। इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और तीनों तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी के मुताबिक पकड़े जाने पर जब तस्करों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को 1150 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1.25 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इन तीनों के कब्डे से 58500 रुपये नगद, 13 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक कांटे, 3 अवैध तमन्चे 315 बोर, जिन्दा खोखा कारतूस और एक गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है।



पकड़े गए बदमाशों (gangsters) में शिवम खुराना पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी विजयनगर अंबाला रोड नियर गद्दा मिल कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, अमर राणा पुत्र मुकेश राणा निवासी शारदा नगर खलासी लाइन नियर केएलजी स्कूल थाना सदर जनपद सहारनपुर स्थाई पता ग्राम सलावा बड़ा मंदिर बडसू रोड थाना सरधना जनपद मेरठ और शुभम शेट्टी पुत्र बलदेव राज शेट्टी निवासी 1/182 पटेल नगर चक्की वाली गली थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर शामिल हैं।

पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों के लिंक कई बड़े तस्करों के साथ हो सकते हैं। पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग नशे की खेप कहां से लाते थे और कहां कहां सप्लाई कर रहे थे। इनका नेटवर्क सहारनपुर शहर के साथ-साथ कहां फैला हुआ है।

बता दें कि सहारनपुर के थाना मंड़ी, थाना कुतुबशेर और थाना सदर बाजार क्षेत्र में इन दिनों ड्रग्स की बिक्री जोरों पर हैं। खासकर शहर के बाहरी इलाकों में नशे का कारोबार करने वाले सक्रीय हैं। जिनके साथ पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं। अब देखना है कि सहारनपुर पुलिस इन शातिर नशे के सौदागरों पर कैसे लगाए लगाएगी?।

Share:

उज्‍जैन जिले में रबी सीजन के लिए 5 हजार मैट्रिक टन खाद उपलब्ध

Mon Nov 8 , 2021
उज्‍जैन। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की वीसी के बाद जिला विपणन अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से बैठक लेकर कृषि आदान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि रबी सीजन 2021-22 के लिये अभी तक जिले में तीन हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved