उज्जैन। आने वाले 100 दिन देश प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर आने की प्रबल संभावना जानकार जता रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य शासन ने भी प्रदेश के अन्य जिलों सहित उज्जैन जिले को भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की दृष्टि से 30 जुलाई तक तैयारी रखने का कहा है। तीसरी लहर आती है तो दान में आए कई उपकरण काम आएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना काल की दूसरी लहर में जब कोरोना पीक पर था और अस्पतालों में बिस्तरों के साथ-साथ ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों की कमी पड़ रही थी, उस दौरान सांसद, विधायक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं व विशेष व्यक्तियों द्वारा विभिन्न आवश्यक चिकित्सा उपकरण जिला चिकित्सालय को भेंट किए गए थे। जिनका रिकॉर्ड उपलब्ध है तथा दान में आए सभी उपकरण भी सुरक्षित हैं । जानकारी के मुताबिक दूसरी लहर में दान के जरिए 57 बाइपेप मशीन उपलब्ध हुई थी, जिसमें 47 मशीन विभिन्न संस्थाओं एवं कोविड केअर सेंटरों को दी गई थी। जबकि 10 सीपेप मशीन भी विभाग के पास उपलब्ध थी। इन्हें तब आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अस्थाई रूप से आवश्यकता अनुसार स्थापित किया गया था। सीएमएचओ डॉ. महावीर खण्डेलवाल के मुताबिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर वाले विभाग के पास 207 उपलब्ध थे, इनमें से 166 विभिन्न संस्थाओं व कोविड केअर सेंटरों को वितरित कर दिए गए थे। इनमें से लगभग 151 कंसेंट्रेटर विभाग के ही थे। शेष जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए। इसी प्रकार से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 9 लीटर वाले भी विभाग के पास 18 उपलब्ध थी। इनमें से 13 विभिन्न संस्थाओं को वितरित किए गए थे तथा शेष विभाग के पास उपलब्ध है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 लीटर वाले 320 उपलब्ध थे। इनमें से 242 विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं व कोविड केअर सेंटरों को वितरित किए गए थे। इनमें से अधिकांश सामग्री विभाग के स्टोर में वापस सुरक्षित रखवा ली गई है। इसी तरह दूसरी लहर के दौरान जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं से पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर प्राप्त हुए थे जिनको विभिन्न संस्थाओं एवं कोविड केयर सेंटर को प्रदान किया गया था। डॉ. खण्डेलवाल ने बताया कि उक्त सामग्री के अलावा छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भी विधायक व सांसद निधि से खरीदे गए। इन सभी का रिकार्ड मौजूद है। आवश्यकता होने पर भविष्य में इनका उपयोग हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज समेत माधवनगर अस्पताल, पीटीएस में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved