img-fluid

सहारा निवेशकों को मिलेंगे पैसे, SC ने जब्त रकम से 5000 करोड़ रुपए रिलीज किए

March 29, 2023

नई दिल्ली।  सहारा ग्रुप (Sahara Group) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। जल्दी ही उन्हें अपना फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. सहारा-सेबी फंड (Sahara-Sebi Fund) में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसमें से 5,000 करोड़ रुपये अलॉट कर दिए हैं जिससे कि 1.1 करोड़ निवेशकों के पैसों का भुगतान किया जा सकेगा।


सरकार ने SC में दी थी याचिका

बता दें कि हाल में सरकार ने निवेशकों के पैसों का भुगतान के लिए 5,000 करोड़ रुपये अलॉट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी। इस संबंध में सहकारिता मंत्रालय (ministry of cooperation) के पिनाक पानी मोहंती द्वारा एक जनहित याचिका  दायर की गई थी, जिसमें कई चिट फंड कंपनियों और सहारा क्रेडिट फर्मों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को राशि का भुगतान करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

वापस की जा चुकी है ₹138 करोड़ की राशि

आदेश के बाद, सहारा ने ₹15,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया और ब्याज के साथ, राशि ₹24,000 करोड़ हो गई और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बीएन अग्रवाल को रिफंड प्रक्रिया की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया। दिसंबर 2022 तक, ₹138 करोड़ की राशि वापस कर दी गई थी जबकि ₹23,937 करोड़ की राशि अप्रयुक्त पड़ी थी।

Share:

कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान, एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को नतीजे

Wed Mar 29 , 2023
ब्यूरो। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। मौजूदा सरकार जो कि भाजपा की है उसका कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। हालांकि इस बार भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved