जबलपुर। निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ के संरक्षक सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि जैसा कि तेवर और छितापर में सहारा इंडिया की लगभग 100 एकड़ जमीन है। जिसे सहारा चोरी छुपे बेचने जा रहा था। जैसे ही सुबह ये जानकारी हमारे संघ को लगी तत्काल सभी साथियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और सहारा के रजिस्ट्री करने आए सभी लोग भाग खड़े हुए। तत्पश्चात संघ के मर्दर्शक एवं संरक्षक जगत बहादुर सिंह के साथ दोपहर 2 बजे जिला पंजीयक कार्यालय कलेक्ट्रेट में सभी संघ के साथियों के साथ पहुँच कर अप्पति पत्र दिया गया।
महापौर ने रजिस्ट्रार से सहारा की होने जा रही रजिस्ट्री के पर जानकारी मांगते हुए कहा कि इसकी रजिस्ट्री इसके कौन कर रहा है, किसके नाम से चैक बनेगा आदि जानकारी मांगी।जिस पर जिला पंजीयक सुभाष कुमार अहीरवाल ने 1 घंटे के अंदर सभी जानकारी संघ को देना का आश्वासन दिया है।इस दौरान मुख्य रूप से जगत बहादुर सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता, जितेंद्र साहू, आशीष चौबे, राजेश साहू, कमलेश गुप्ता, राजकुमार सिंगारा, आशीष जैन, नीरज गुप्ता, अजय सोंधिया, जिनेन्द्र जैन, नरेंद्र जैन, संतोष साहू, सुशील चौरसिया, राजकुमार अग्रहरि, मुकेश रजक, अंकित जैन, मुकेश साहू, राकेश विश्वकर्मा, मनोज पटेल, गोविंद दीक्षित, रवि अहिरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved