img-fluid

सहारा होम्स ने जमा कराए 15 करोड़, नीलामी टली

March 29, 2024

कमिश्नर के नाम के बजाए सहायक राजस्व अधिकारी के नाम पर बना दिया था चेक इसलिए रुकी थी नीलामी प्रक्रिया

इन्दौर। सहारा होम्स (Sahara Homes) पर बकाया 22 करोड़ के लिए नगर निगम (Nagar Nigam) ने पिछले दिनों उसकी जमीन पर अपनी मालिकी हक के बोर्ड लगा दिए थे और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसी बीच कल सहारा होम्स ने 15 करोड़ रुपए निगम में जमा करा दिए हैं। इससे नीलामी की कार्रवाई टल गई है।


कई बड़े बकायादारों के खिलाफ नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है और इसके तहत 10 से 15 करोड़ की बकाया राशि वाले संस्थानों को टारगेट किया जा रहा है, ताकि राशि निगम खजाने में जमा हो सके। कई बड़े बकायादारों को एक साथ नोटिस राजस्व विभाग द्वारा भेजे भी गए। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक सहारा होम्स पर निगम का विभिन्न करों का 22 करोड़ बकाया था, जिसको लेकर संबंधितों को नोटिस दिए थे, मगर राशि जमा नहीं करने पर निगम टीमों द्वारा सम्पत्ति की जब्ती कुर्की कर ली गई थी और इसके साथ ही सम्पत्ति को लेकर सार्वजनिक सूचना जारी कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। शहर की ही एक फर्म ने प्रापर्टी लेने में रुचि बताई थी और निगम में इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन संबंधित फर्म ने अर्नेस्ट मनी का चेक नगर निगम कमिश्नर के नाम से बनाने के बजाए सहायक राजस्व अधिकारी के नाम पर बनाकर दे दिया था, जिसके कारण मामला अटक गया था। इसी बीच सहारा होम्स ने राशि जमा कर दी। अधिकारियों के मुताबिक अब शेष राशि भी जल्द ही जमा कराने की बात कही है।

रेलवे ने मांगा निगम से 15 दिन का समय

रेलवे और नगर निगम के बीच कल 10 करोड़ की बकाया राशि को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। रेलवे अधिकारियों ने जहां अपने स्तर पर रेलवे पुलिस बुला ली थी, वहीं निगम का अमला भी रेलवे परिक्षेत्र में लगे होर्डिंग हटाने के लिए पुलिस बल बुलवाता रहा। अधिकारियों के मुताबिक कल हुई चर्चा के बाद रेलवे के अधिकारियों ने 15 दिन में राशि जमा कराने को लेकर आश्वस्त किया है। दूसरी ओर कई अन्य बड़े विभागों पर बकाया राशि को लेकर भी उनके आला अधिकारियों से निगम के अधिकारी चर्चा करने में जुटे हैं, ताकि 31 मार्च के पहले तक निगम खजाने में ज्यादा से ज्यादा राशि जमा हो सके।

Share:

टमाटिनो फेस्टिवल की तरह इंदौर की रंगपंचमी की गेर का बजेगा दुनिया में अब डंका

Fri Mar 29 , 2024
8 साल पहले अग्निबाण ने ही शासन-प्रशासन को दिए थे गेर के प्रचार-प्रसार के सुझाव, अब गेर मार्ग के 9 भवनों को चिन्हित कर मोबाइल ऐप के जरिए शुरू की बुकिंग इंदौर। टमाटिनो फेस्टिवल (Tomatino Festival) की तरह ही इंदौर (Indore) की परंपरागत रंगपंचमी की गेर का दुनियाभर में डंका बजेगा। 8 साल पहले अग्निबाण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved