नई दिल्ली। ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पिछले कुछ दिनों से खबरों में हैं। वह भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक पत्रकार उन्हें ‘धमका’ रहा था। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे उस पत्रकार का नाम पूछा था लेकिन वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket keeper batsman) ने साफ किया है कि वह इस नाम का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट किए और इसके बाद उनकी तरफ से चौंकाने वाला बयान आया है।
मंगलवार को ऋद्धिमान साहा ने कहा, बीसीसीआई ने मुझसे अभी तक संपर्क नहीं किया है। अगर वह मुझसे उस पत्रकार (Journalist) का नाम पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा मकसद किसी का करियर बर्बाद करना नहीं है। न ही किसी को बदनाम करना है। इस वजह से मैंने ट्वीट में भी नाम उजागर नहीं किया। यह मेरे माता-पिता की सीख नहीं है। मेरे ट्वीट का मुख्य उद्देश्य इस तथ्य को उजागर करना है कि मीडिया (Media) में कोई ऐसा है जो इस तरह के काम करता है। खिलाड़ियों की इच्छा का अपमान करता है। साहा ने कहा कि वह ‘इंसानियत’ के आधार पर पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैं इससे दुखी और आहत था। मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की धमकी का सामना करे। मैंने फैसला किया कि मैं लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम को जाहिर नहीं करूंगा।
साहा ने आगे कहा कि उनका इरादा किसी को भी हर्ट करने का नहीं है। मेरा स्वभाव (Mood) ऐसा नहीं है कि किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं। इसलिए मानवता के आधार पर उनके परिवार को देखते हुए, मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। साहा ने आखिरी ट्वीट में सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और इस मामले में मदद करने की इच्छा जताई। साहा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला (टेस्ट) के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है और भविष्य में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किए जाने की संभावना नहीं है।
बता दे की ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series) से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए थे। बीसीसीआई ने भारतीय टीम प्रबंधन एक युवा खिलाड़ी को बैकअप विकेटकीपर के रूप में तैयार करना चाहता है। भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Indian Cricketers Association) ने साहा को भेजे गए धमकी भरे संदेश की निंदा की। बीसीसीआई ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले की जांच करेगा। इस 37 वर्षीय विकेटकीपर ने 2010 में पदार्पण करने के बाद से 40 टेस्ट खेले हैं।
अज्ञात पत्रकार से टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के तुरंत बाद मिले परेशान करने वाले संदेशों का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ऋद्धिमान ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद आदरणीय पत्रकार (respected journalist) ने मेरी आलोचना की है। साहा का यह ट्वीट मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर किए जाने के बाद आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved