सागर। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर हर्षिल चौधरी शुक्रवार को सुबह सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में एक सडक़ हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले का जांच में लिया है।
बंडा थाना पुलिस के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर हर्षिल चौधरी शुक्रवार सुबह टीमकगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बंडा थाना क्षेत्र में ग्राम कर्रापुर के पास सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने के टक्कर में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।