img-fluid

सागरः सुरखी के लिये समर्पित रहेगा मेरा जीवनः मंत्री राजपूत

September 10, 2021

सागर। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरुवार को नगर परिषद बिलहरा को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बिलहरा में करोड़ों रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत, देवेन्द्र फुसकेले, राघव कुसुमगण, राकेश तिवारी, भगोनी पटेल, नगर पालिका अधिकारी राजेश खटीक और बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

मंत्री राजपूत ने इस दौरान कहा कि मेरा जीवन सुरखी के लिये समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि उप तहसील भवन बन जाने पर यहा के किसानों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिये सागर नहीं जाना पड़ेगा। तहसील संबंधी कार्य यहीं हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि बिलहरा की पेयजल समस्या को दूर किया जायेगा। इसके लिये राहतगढ के मड़िया डेम से पानी लाया जायेगा और पेयजल की समस्या को दूर किया जायेगा। इससे सबसे ज्यादा लाभ यहां की महिलाओं को मिलेगा। सुरखी क्षेत्र के सभी गांवों में पाईप बिछाकर पेयजल टंकी से घर-घर तक टांटी से पानी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सुरखी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पेयजल पहुंचाने का उन्होंने संकल्प लिया है। राजस्व मंत्री ने कहा कि बिहलरा में बनने वाला षॉपिंग काम्पलेक्स राजा अमान सिंह जूदेव के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिये बिलहरा मण्डी में कृषक भवन बनाया जायेगा। नगर परिषद में जो पंचायतें जुड़ी हैं, प्रत्येक में 15-15 लाख रुपये के विकास कार्य किये जायेगे। उन्होंने शमशान घाट के लिये 50 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है उन्हें गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करायें।

बिलहरा में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें नगर परिषद बिलहरा में उप तहसील कार्यालय के नए भवन का भूमिपूजन एक करोड़ 8 लाख रुपये, मुख्य बस स्टैंड बिलहरा में शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण का भूमिपूजन 94 लाख रुपये, सीमेंट कंक्रीट मार्ग एवं आरसीसी नाली निर्माण भास्कर चौबे के मकान से महादेव घाट तक का भूमिपूजन 33 लाख 85 हजार रुपये, मंगल भवन निर्माण बुधवारा बाजार के पास का भूमिपूजन 15 लाख रुपये., सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राज मंदिर के समीप का भूमिपूजन 25 लाख रुपये, सीमेंट कंक्रीट मार्ग सिंह वाहिनी मंदिर के पास निर्माण भूमि पूजन 8 लाख रुपये, मुख्य बस स्टैंड बिलहरा में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण का भूमिपूजन 10 लाख रुपये, सीमेंट कंक्रीट मार्ग रामकृष्ण मंदिर से छिपयाना मोहल्ला का भूमिपूजन 8 लाख 11 हजार रुपये, मुख्य बस स्टैंड में सीमेंट कंक्रीट फर्स निर्माण के शेष कार्य का भूमि पूजन 12 लाख रुपये और उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल में 73 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार प्रयोगशाला कक्ष एवं अतिरिक्ति कक्ष का लोकार्पण भी किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः इस माह के अंत तक सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का लक्ष्यः स्वास्थ्य मंत्री

Fri Sep 10 , 2021
भोपाल। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सिविल अस्पताल में 50 लाख लागत के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैरागढ़ के समाजसेवी हीराभाऊ ने अपनी ओर से अस्पताल को साइलेंट जनरेटर देने की घोषणा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved