• img-fluid

    सागर : बांदरी और मालथौन नगर परिषद के वार्डों का हुआ आरक्षण

  • November 16, 2020
    सागर । जिले के नगर परिषद बांदरी एवं मालथौन के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सोमवार को कलेक्टर दीपक सिंह के अध्यक्षता में एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य शर्मा की मौजूदगी में कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएमओ ज्योति सिंह सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
    नगर परिषद मालथौन और बांदरी के आरक्षण नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 19 (क) के तहत किया गया। जनगणना 2011 के अनुसार मालथौन नगर परिषद की जनसंख्या 21142 जिसमें 15 वार्ड बनाए गए हैं। प्रक्रिया के अनुसार मालथौन नगर परिषद में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या के अनुसार दो वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए भी दो वार्ड बनाए गए हैं, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड एवं सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्डों का निर्धारण किया गया।
    इसी प्रकार महिला अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 7 अंबेडकर वार्ड एवं वार्ड 8 अटलबिहार वाजपेयी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2 डा0 हरिसिंह गौर वार्ड महिला वर्ग के लिए, जबकि वार्ड क्रमांक 13 नेहरू वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड निर्धारित किए गए हैं, जिनमें वार्ड क्रमांक 10 चंद्रशेखर आजाद वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 15 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित किए गए। जबकि महिला पिछड़ा के लिए वार्ड क्रमांक 11 अब्दुल कलाम वार्ड एवं वार्ड-9 शिवाजी वार्ड आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए। जिनमें वार्ड क्रमांक 4 श्याम प्रसाद मुखर्जी, वार्ड क्रमांक 5 रानी अवंती बाई एवं वार्ड क्रमांक 6 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार सामान्य महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1 महात्मा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 3 भगतसिंह वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप एवं वार्ड क्रमांक 14 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आरक्षित किए गए।
    वहीं, जनगणना 2011 के अनुसार बांदरी नगर परिषद की जनसंख्या 28077 जिसमें 15 वार्ड बनाए गए हैं। प्रक्रिया के अनुसार बांदरी नगर परिषद में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या के अनुसार 3 वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए भी दो वार्ड बनाए गए हैं, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड एवं सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्डों का निर्धारण किया गया। इसी प्रकार महिला अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 वार्डों जिनमें वार्ड क्रमांक 11 महाराणा प्रताप वार्ड एवं वार्ड 5 रानी अवंती बाई एवं वार्ड क्रमांक-1 रानी दुर्गावती वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया।
    अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 डा. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड महिला वर्ग के लिए जबकि वार्ड क्रमांक 6 अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड निर्धारित किए गए हैं, जिनमें वार्ड क्रमांक 10 महाराजा छत्रसाल वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 14 भीमराम अंबेडकर वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित किए गए। जबकि महिला पिछड़ा के लिए वार्ड क्रमांक 7 वीर शिवाजी वार्ड एवं वार्ड-13 महावीर वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए। जिनमें वार्ड क्रमांक 3 आचार्य विद्यासागर वार्ड क्रमांक 12 सुभाषचंद बोस एवं वार्ड क्रमांक 15 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार सामान्य महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2 सरदार वल्लभ भाई वार्ड, वार्ड क्रमांक 4 महात्मा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 9 नेहरू वार्ड आरक्षित किए गए।(हि.स.)

    Share:

    आपस में झगड़ रहे दो बैल 30 फिट गहरे सूखे कुएं में गिरे, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

    Mon Nov 16 , 2020
    छतरपुर। जिले के हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम खुशीपुरा में बीती रात दो बैल आपस में झगड़ते समय एक लगभग 30 फिट गहरे सूखे कुएं में जा गिरे, जिन्हें सोमवार सुबह के समय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा बनवाए गये इस बिना मुंडेर वाले कुंए में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved