• img-fluid

    सागरः पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा गौधाम : भूपेन्द्र सिंह

  • September 05, 2021

    नगरीय विकास मंत्री ने मालथौन में किया 6 करोड़ 29 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

    सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार को मालथौन में बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 6 करोड़ 29 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें गौधाम का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिये 2 करोड़ 78 लाख रुपये., एनयूएलएम से हॉस्पिटल तक सीसी रोड़ कार्य एवं नाली निर्माण 63 लाख 11 हजार रुपये., मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में वार्डा में सीसी रोड़ निर्माण एक करोड़ 3 लाख 74 हजार रुपये और अभारी तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य लागत 52 लाख 52 हजार के कार्य शामिल हैं। नगरीय विकास मंत्री ने नगर परिषद मालथौन में स्वच्छता कार्यों के लिये एक करोड़ 29 लाख रुपये के विभिन्न आधुनिक उपकरणों, मशीनों जिनमें जेसीबी, ट्रेक्टर, कचरा गाड़ी, फोगिंग मशीन आदि का लोकार्पण भी किया।

    इस अवसर पर गोविन्द सिंह, प्रहलाद सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, राजकुमार सिंह बघेल, रावराजा राजपूत, सीमा राय, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, नगर पालिका अधिकारी मैथलेष गोस्वामी, जनपद पंचायत सीईओ हेमन्त गोयल और बड़ी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे।

    नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि गौधाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। मालथौन में कोई भी गरीब आवासहीन परिवार बिना पट्टे व पक्के माकान के नहीं रहेगा। सभी परिवारों को आवास और पट्टे दिये जायेगे। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिये सभी घरों तक टोटी से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। महिलाओं को सिर पर पानी नहीं ढोना होगा।

    उन्होंने कहा कि स्ट्रीट बेंडर के अंतर्गत छोटे मोटे काम करने वाले को 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जो ऋण के 10 हजार रुपये जमा कर देंगे, उन्हें 20 हजार का ब्याज ऋण मुक्त एवं 20 हजार रुपये जमा करने पर 50 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कोरोना के समय छोटे-मोटे काम धंधा कराने वालों कार्य प्रभावित हुये थे। इससे उन्हें पुनः अपना काम धंधा शुरू करने में मदद मिलेगी।

    मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। नबम्बर माह तक निःशुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा। संबल योजना के अंतर्गत परिवारों अनुग्रह राशि दी जा रही है। नगरीय विकास मंत्री ने कार्यक्रम में संबल योजना के अंतर्गत सविता धानक, कुवरबाई अहिरवार को 2-2 लाख रुपये एवं राजा बेटी अहिरवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता वितरित की। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत मोनिका राजपूत और नत्थी रैकवार को 20-20 हजार रू. की आर्थिक सहायता दी गई।

    नगरीय विकास मंत्री ने लोगों से आवेदन लिये
    नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों से आवेदन पत्र भी प्राप्त किये। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    दिल्ली: कोर्ट ने अनिल देशमुख के वकील और सीबीआई के एसआई की सीबीआई हिरासत 2 दिन और बढ़ाई

    Sun Sep 5 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के दस्तावेज लीक करने के लिए रिश्वत देने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा और सीबीआई के एसआई अभिषेक तिवारी की सीबीआई हिरासत दो दिन और बढ़ा दी है। सीबीआई ने सात दिनों की हिरासत की मांग की थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved