• img-fluid

    सागर धनखड़ मर्डर केस: सुशील कुमार का साथी गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था आरोपी पर

  • January 07, 2022

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar) के हत्या के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार (Sushil Kumar) सहित 18 आरोपी इस मामले में जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 9 महीने से फरार चल रहे प्रवीण डबास पर 50 हजार का इनाम भी रखा था। पिछले साल सागर की छत्रसाल स्टेडियम में सुशील और उसके साथियों ने पीटकर हत्या कर दी थी. डबास को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

    जानकारी के अनुसार, प्रवीण डबास को दिल्ली के नजदीक उसके गांव सुल्तानपुर डबास से गिरफ्तार किया गया. उसके ऊपर पिछले साल 5 मई को सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, दंगा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर जसमीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर करमवीर सिंह की अगुवाई में टीम ने उसे गांव के नजदीक गिरफ्तार किया।


    20 लोगों ने किया था हमला
    उन्होंने बताया कि प्रवीण डबास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने सुशील कुमार और उसके 18-20 साथियों के साथ लाठी, हॉकी स्टिक और डंडों से 4 मई की रात को सागर और उसके साथियों पर हमला किया था। इस दौरान सागर धनखड़, सोनू महल, अमित और व अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपी ने बताया कि सुशील और उनके सहयोगियों ने सागर को सबक सिखाने और अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था. अगले दिन सागर की मौत हो गई थी।

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सागर धनखड़ एक अच्छा रेसलर था। इस कारण सुशील उसे सबक सिखाना चाहता था। इसके बाद गैंगवार की आशंका के बीच पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर कोर्ट में मामला भी चल रहा है।

    Share:

    मतदान चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा EC, कभी भी कर सकता है तरीखों का ऐलान

    Fri Jan 7 , 2022
    नई दिल्ली । पांच राज्यों (five states) में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election commission) तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव की तरीखों और चरणों को लेकर आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक यूपी (UP) में पांच से सात चरणों में मतदान हो सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved