सागर। जिले के बहरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिड़रुआ में दम्पत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह पांच बजे पति-पत्नी के शव घर के अलग-अलग कमरों में फांसी पर लटके हुए मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पिड़रुआ निवासी नीलेश अहिरवार और उनकी पत्नी रेवती अहिरवार के शव बरामद हुए हैं। पति का शव दो मंजिला मकान में ऊपर वाले कमरे में और पत्नी का शव नीचे वाले कमरे में फांसी पर लटकते हुए पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक दम्पत्ति के दो बच्चे हैं। एक की उम्र पांच साल और दूसरे की सात साल है। बहरोल थाना प्रभारी बबीता चौधरी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल पाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved