नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) बीसीसीआई BCCI ने बायो बबल के नियम (Bio Bubble Rules) और कड़े कर दिए हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट प्रोसेस (Corona test process) को भी कड़ा कर दिया है. खिलाड़ियों का अब हर दो दिन में कोरोना टेस्ट (Corona test every two days) होगा. खिलाड़ियों पहले हर पांच दिन में कोरोना टेस्ट (corona test) कराना होता था.
बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी है. आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने कहा कि पहले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले कुछ होटल से खाना मंगाने की अनुमति दी गई थी पर अब यह सुविधा ले ली गई है. अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर मिलने वाला खाना ही खाएंगे.
गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, कुछ विदेशी खिलाड़ी बीच में आईपीएल को बीच में छोड़कर चले गए. इसके बाद आईपीएल पर संकट मंडराने लगा लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल जारी रहेगा और यह रद्द नहीं होगा.
हेमांग अमीन ने हाल ही में आईपीएल की सभी 8 फ्रैंचाइजी को एक ईमेल लिखा है. उन्होंने ईमेल में कहा कि भारत के वर्तमान हालात को देखते हुए कुछ चिंताओं, सवालों और कुछ क्रिकेटरों के हटने को समझा जा सकता है. हम खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियो की चिंताओं को दूर करने के लिए बायो बबल को और सिक्योर बनाया जा रहा है. अमीन ने खिलाड़ियों को बायो बबल में पूरी तरह से सुरक्षित होने का भरोसा दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved