जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना के अंतर्गत शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय में सुरक्षा उपाय और आग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज शर्मा द्वारा विद्यार्थियो को फायर सेफ्टी बाल का उपयोग, अचानक आग लगने पर नियत्रंण कैसे किया जाये। आग पर नियत्रंण के लिए अन्य माध्यमों का उपयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।प्रो अरुण शुक्ल संभागीय नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य युवाओं को आग के खिलाफ जागरूक करना एवं उससे सुरक्षा के उपाय से रूबरू कराना था। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसी तिवारी, डॉ टीआर नायडू, डॉ हेमंत तनकंपन, डॉ संजय तिवारी, जय रोहाणी, देवेन्द्र सिंह राणा, मनीश मिश्रा, शैली एन्थोनी, संदीप कोष्टा के साथ लगभग 46 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved