भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कान्हा टाइगर रिजर्व और पचमढ़ी अभयारण्य (Kanha Tiger Reserve and Pachmarhi Sanctuary) में भी टाइगर सफारी बनाने का प्रस्ताव है, जो राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और राष्ट्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण (CJDA) की मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा गया है। मंजूरी के बाद पर्यटक टाइगर सफारी (Tourist Tiger Safari) का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए NTCA और CJDA ने सफारी तैयार करने की अनुमति दे दी है। वन विभाग फिलहाल राशि के इंतजाम में जुटा है। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल की पहली तिमाही में सफारी का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश के कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पन्ना पार्क देश ही नहीं, दुनिया के कई देशों में अपनी पहचान बना चुके हैं। यही कारण है कि पर्यटक इन पार्कों में आना पसंद करते हैं, पर पार्कों में सीमित संख्या में ही प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में कई पर्यटकों को निराश होना पड़ता है। इस समस्या का हल टाइगर सफारी (Tiger Safari) के रूप में निकाला जा रहा है। फिर जिन पर्यटकों को पार्क में प्रवेश नहीं मिल पाएगा, उन्हें सफारी की सैर करा दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved