रायपुर । छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों की दांडी रैली देर शाम बिलासपुर पहुंची। नेहरू चौक पहुंचकर रैली में शा्मिल सभी लोगों ने कुछ देर विश्राम किया। इसके बाद टीम रायपुर के लिए रवाना हो गयी।
स्कूल सफाई कर्मचारी नेताओं ने बताया कि शोषण की भी हद होती है। यह तो हम जानते ही है। लेकिन वादा खिलाफी भी होती है। इसकी जानकारी कांग्रेस सरकार बनने के बाद हुई। सरकार बने दो साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन जन घोषणा पत्र में स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक किए जाने का वादा आज तक पूरा नहीं किया गया है। दो दिन पहले अम्बिकापुर से रवाना हुई अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारियों की टीम महात्मा गाधी की दाण्डी मार्च की तर्ज रायपुर के लिए पैदल रवाना हुई।
जबकि सफाई कर्मचारी ना केवल स्कूल की साफ सफाई करते हैं। बल्कि स्कूल से मिले अन्य कार्यों को भी करते हैं। चुनाव के समय हमें कांग्रेस नेताओं ने आश्वासन दिया था कि प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। मामले में हमने कई बार शासन-प्रशासन को आवेदन दिया और निवेदन भी किया। बावजूद इसके हमारी पीड़ा और आवाज को दरकिनार कर दिया गया।
इसलिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों से सफाई कर्मचारी रायपुर दाण्डी मार्च में निकले है। एक दिन बाद सभी लोग रायपुर में सीएम आवास का घेराव कर अपनी मांग को पेश करेंगे। सीएम को बताएंगे की 2000 रूपए में परिवार चलाना ना्मुमकिन है। उन्हें सरकार बनाने से पहले जनघोषणा पत्र में किए गएए वादा का भी याद दिलाएंगे। यदि सरकार ने मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो आमरण अनशन भी करेंगे। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved