img-fluid

पाकिस्तानी मूल के Sadiq Khan दूसरी बार बनेंगे लंदन के मेयर

May 10, 2021

लंदन। ब्रिटेन (Britain) के लंदन(London) में पाकिस्तानी मूल के सादिक खान (Sadiq Khan) ने लगातार दूसरी बार महापौर पद का चुनाव जीत लिया(Won Mayor election) है। उन्हें 55.2 फीसदी वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 44.8 फीसदी मत हासिल हुए। लेबर पार्टी(Labor party) के प्रत्याशी सादिक खान (Sadiq Khan) ने कंजर्वेटिव पार्टी(Conservative Party) के शॉन बैली (Shaun Bailey) को शिकस्त दी है। सादिक खान (Sadiq Khan) को 12 लाख 6 हजार 34 वोट मिले जबकि बैली को 9 लाख 77 हजार 601 मतों से संतोष करना पड़ा। महापौर पद के लिए चुनाव गुरुवार को हुए थे और मतगणना शनिवार को रात भर चली थी।



सादिक खान (Sadiq Khan) ने कहा, ‘लंदन वासियों ने पृथ्वी के सबसे महान शहर का नेतृत्व जारी रखने के लिए मुझमें जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के अंधकार भरे दिनों के बाद लंदन के भविष्य को उज्ज्वल और बेहतर बनाने के लिए काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन में हुए चुनावों के नतीजे दिखाते हैं हमारा देश और यहां तक कि हमारा शहर, काफी विभाजित है। ब्रेग्जिट के घाव अभी भरे नहीं हैं।’
वहीं, सादिक खान (Sadiq Khan) के प्रतिद्वंद्वी शॉन बैली ने कहा कि सर्वेक्षणों में, पत्रकारों ने तथा अन्य राजनीतिक नेताओं ने उन्हें खारिज कर दिया था लेकिन लंदन के वासियों ने उन्हें खारिज नहीं किया। उल्लेखनीय है कि लेबर पार्टी लंदन की विधानसभा में अपना प्रभुत्व बचाने में कामयाब रही है जबकि उसने ग्रेटर मैंचेस्टर में भी महापौर के पद पर चुनाव जीता है जहां एंडी बर्नहैम जबर्दस्त अंतर से दोबारा निर्वाचित हुए हैं।
बहरहाल, कुल मिलाकर देखें तो स्थानीय चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को लोगों ने खारिज किया है। उसे अपने कई गढ़ों में हार का सामना करना है। वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी ने करीब 12 परिषदों पर अपना कब्जा जमाया है और लेबर पार्टी सात परिषदों पर से नियंत्रण खो बैठी है। इसके साथ ही लेबर पार्टी वेस्ट मिडलैंड्स से लोकप्रिय महापौर कंजर्वेटिव पार्टी के एंडी स्ट्रीट को भी शिकस्त देने में नाकाम रही है।

Share:

वैक्सीन पेटेंटः ईयू ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के फैसले पर उठाए सवाल

Mon May 10 , 2021
पोर्तो। यूरोपियन यूनियन European Union (ईयू) के नेताओं ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर से पेटेंट(Patent) हटाने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के फैसले पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। विश्लेषकों ने कहा है कि बाइडन (Biden) की इस घोषणा से शुरुआत में ईयू नेता हैरत में रह गए थे। लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved