• img-fluid

    साध्वी संघ का चातुर्मास के लिए नगर में मंगल प्रवेश

  • July 19, 2024

    महिदपुर। नगर में साध्वी संघ सम्यगदर्शना श्रीजी सहित अन्य साध्वियों का महिदपुर नगर में मंगल प्रवेश हुआ। स्थानीय मुनिसुवर्त स्वामी (लाल मंदिर) नारायणा रोड से सामैया के रूप में मंगल प्रवेश हुआ। चल समारोह में महिला मंडल कलश लेकर शामिल हुई। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस सहित नगरवासी और जनप्रतिनिधि भी थे।


    चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ तिलक पथ पहुँचा जहाँ पर साध्वी निशांत श्रीजी एवं साध्वी पूर्णहिता श्रीजी, साध्वी सम्यगदर्शना श्रीजी का मिलन हुआ। उसके बाद शांतिनाथ आराधना भवन पर चल समारोह समाप्त हुआ और धर्मसभा हुई। मंगलाचरण श्रीसंघ की महिला एवं बहुमंडल ने किया। इसके बाद प्रवचन हुए और चातुर्मास के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ श्री संघ के अध्यक्ष संजीव सोनी एवं सचिव ललित नास्कावाला ने धर्मलाभ लेने की विनती की। इस अवसर पर जावरा, ताल, टांडा, उज्जैन, इंदौर, महिदपुर रोड, झारडा, रतलाम, सैलाना बपैया आदि श्री संघ के सदस्य भी उपस्थित थे। इस मंगलकारी आयोजन में नवकारसी के लाभार्थी शरद कुमार, अंकुर कुमार भटेवरा परिवार रहे एवं प्रभावना के लाभार्थी श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ श्री संघ महिदपुर, सोभागमल आंचलिया परिवार एवं भरतभाई दिलीप तातेड़ परिवार सैलाना थे। इस आयोजन में सिद्धचक्र नवयुवक मंडल, आदर्श नवयुवक मंडल का सहयोग सराहनीय रहा। सभा का संचालन संघ के अंकुर भटेवरा ने किया तथा उपस्थितजनों का आभार संघ सचिव ललित नास्कावाला ने माना।

    Share:

    महिदपुर की कथक नृत्यांगना मेघा ने लिखी पुस्तक

    Fri Jul 19 , 2024
    गुरू को समर्पित ‘कथक यात्रा’ पुस्तक का दिल्ली में होगा विमोचन महिदपुर। आप में लगन, मेहनत के साथ धैर्य रखने की क्षमता हो तो कोई भी मंजिल को पाने से नहीं रोक सकता। यह बात महिदपुर से छोटे से शहर निकली व कथक कला से जुड़ी मेघा पुरूषोत्तम शर्मा ने साबित की। मेघा ने कथक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved