उज्जैन: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा. उस शुभ घड़ी के गवाह बनने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त राम नगरी अयोध्या जाने के लिए उत्सुक हैं. कार्यक्रम में वहीं लोग जा रहे हैं जिन्हें निमंत्रण दिया गया है. इस शुभ क्षण के प्रतिभागी बनने के लिए उज्जैन के साधु संतों को भी अयोध्या से निमंत्रण मिला है. निमंत्रण मिलते ही सभी संत उज्जैन के विश्व प्रसिध्द श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और वहां आशीर्वाद लिया. निमंत्रण मिलने से सभी संत बेहद खुश हैं और वह प्रभु राम के दर्शन के लिए व्याकुल है.
रवाना होने से पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर मे साधु संतों ने की पूजा
शुक्रवार की सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे साधु संतों का एक दल पहुंचा. उन्होंने गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक किया. उसके बाद नंदी हाल में बैठकर ॐ नमः शिवाय का जाप भी किया. बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद साधु संतों ने महाकाल मंदिर में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन किए. इसके साथ ही जय श्री राम और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते हुए महाकाल लोक से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि इस दौरान श्री लाल बाबा के द्वारा सभी साधु संतों का स्वागत सम्मान भी किया गया.
यह साधु संत हुए अयोध्या के लिए रवाना
अयोध्या रवाना होने से पहले वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज, महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी, महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सरस्वती (आचार्य शेखर), भर्तहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज, ज्ञानेश्वर महाराज, आनंद चेतनदास महाराज, राधे राधे महाराज और अन्य साधु संत बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन किया और उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना हो गए. इस दौरान साधु संतों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया. भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद सभी साधु संत ई कार्ट में बैठकर महाकाल लोक पहुंचे इसके बाद वह यहां से अपनी गाड़ियों से रवाना हुए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved