• img-fluid

    कान्ह नदी के नहर द्वारा डायवर्शन पर अड़े साधुं

  • December 11, 2021

    • मनाने गए अधिकारियों को संतों ने कहा-मुख्यमंत्री से चर्चा के बगैर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे

    उज्जैन। शिप्रा में सालों से प्रदूषण और गंदगी उड़ेल रही इंदौर की कान्ह नदी के खिलाफ संतों के तेवर और तीखे हो गए हैं। कल दत्त अखाड़ा क्षेत्र में चल रहे धरना स्थल पर अधिकारी संतों को मनाने तथा धरना खत्म कराने पहुँचे थे। परंतु संतों ने अधिकारियों से साफ कहा कि जब तक कान्ह नदी को नजर द्वारा डायवर्शन कर शिप्रा से अलग करने की बात मुख्यमंत्री उनसे नहीं कहते तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से षट्दर्शन साधु समाज, क्षेत्र पंडा और पुरोहित समिति तथा कई हिन्दूवादी संगठन और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े साधु-संत और पदाधिकारी शिप्रा के दत्त अखाड़ा घाट पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक धरने पर बैठ रहे हैं। धरने के तीसरे दिन संतों को मनाने के लिए अपर कलेक्टर, एसडीएम के साथ नगर निगम आयुक्त भी आंदोलन स्थल पर पहुँच गए थे।



    इन अधिकारियों ने संतों से कहा कि पक्का स्टाप डेम बनाकर त्रिवेणी क्षेत्र में कान्ह नदी को शिप्रा में मिलने से रोकने का काम जल्द शुरु होने वाला है। शासन-प्रशासन की मंशा है कि संतों को अब धरना समाप्त कर देना चाहिए। इस पर षट्दर्शन साधु समाज के पदाधिकारी महंत डॉ. रामेश्वर दास ने चर्चा में बताया कि अधिकारियों की इस माँग को संतों ने खारिज कर दिया और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री संतों से चर्चा कर यह आश्वासन नहीं देते कि ओपन नहर बनाकर इंदौर की कान्ह नदी के पानी को शिप्रा से पूरी तरह अलग करने का आश्वासन नहीं देते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिप्रा शुद्धिकरण के संतों द्वारा शुरु किए गए इस अभियान को विभिन्न संगठनों का सहयोग मिल रहा है। सभी की मंशा है कि पवित्र शिप्रा नदी दूषित कान्ह नदी के साथ-साथ बड़े नालों के मिलने से मुक्त हो जाए। यह जब तक नहीं होगा संत चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे। आज भी सभी संत निर्धारित स्थान पर धरना दे रहे हैं।

    Share:

    2 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों के भूमिपजन के साथ मना विधायक चौहान का जन्मदिवस

    Sat Dec 11 , 2021
    नगर के सभी सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों ने किया स्वागत महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र में विगत 2003 से वर्तमान तक विकास कार्यों को लेकर सतत कार्यरत रहे क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान का आभार कार्यक्रम विधायक मित्र मंडल द्वारा स्थानीय गोपाल मांगलिक परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। 10 दिसंबर को क्षेत्र के विधायक बहादुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved